बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जो की 48 की उम्र में भी बहुत ही ज़्यदा हैंडसम और फिट है अपनी फिटनेस की वजह से अभी भी एक्टर बिलकुल यंग ही लगते है हाल ही में एक्टर की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उन्हें 8 पैक एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे है ऋतिक के एब्स देख उनके फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं वहीं बॉलीवुड एक्टर्स भी उनकी तरीफ कर रहे है।
आपको बता दे की ऋतिक ने यह तस्वीरों को इंस्टग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा ‘ऑल राइट लेट्स गो 2023।’ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने उनकी इस तस्वीर को देख कर कमेंट किया और लिखा ‘ठीक है.’ अनिल कपूर ने फोटो पर कॉमेंट कर लिखा, ‘ये आया असली फाइटर।ऋतिक रोशन ने अपने फिटनेस का पूरी तरह से ध्यान रखते है जिसकी वजह से आज उनकी इस तस्वीर को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया जा रहा है ऋतिककी इस तस्वीर को जैसे ही उनके ट्रेनर के देखी तो उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुआ लिखा क्रिस गेथिन, क्या आप तैयार हैं? हेहे, मैं नहीं हूं. गॉट टू गेट बैक #फाइटर मोड #थ्रोबैक’।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही कृष 4 और फिल्म फाइटर में नजर आने वाले है ऋतिक आज भी ‘मोस्ट हैंडसम एंड फिट एक्टर’ की टॉप 10 लिस्ट में बने हुए हैं वो अपनी उम्र के साथ में और हैंडसम होते ही जा रहे है बता दे की एक्टर की अभी तक की सबसे मशहूर फिल्म ‘कहो ना प्यार है हो’ और ‘क्रिश रही है उसके बाद में भी उन्होंने काफी फिल्म में काम किया है।