बिना फिल्में भी सालाना 100 करोड़ कमा लेते हैं सुनील शेट्टी, देखें कैसी शाही लाइफ जीते हैं अन्ना

सुनील शेट्टी जिन्होंने अपने करियर की शुरआत साल 1992 में आई फिल्म बलवान से की थी आज उन्हें इंडस्ट्री में 28 साल हो चुके है उन्होंने बॉलीवुड में कई शांद्रा फिल्मो में काम किया है एक्शन के साथ साथ उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मे भी की है वैसे अभी वो फिल्मो में इतने नजर नहीं आते है पर फिल्मो से दूर होने के बाद भी वो सालाना करीब 100 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं।

सुनील पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक प्रोडक्शन हाउस चलते है और उनके इस प्रोडक्शन हाउस में नो ऑडिनरी गेम, रक्त और भागम भाग जैसी फिल्में प्रोड्यूस की है।

इसके साथ ही वो रेस्त्रां भी चलाते हैं सुनील के मुंबई में दो बड़े रेस्त्रां है।

बता के की उनके रेस्तां का नाम मिसचीफ डाइनिंग बार और क्लब एच2ओ हैं मुंबई के साथ साथ उनका साउथ में भी एक रेस्तां है।

वो एडवेंचर पार्क के भी को-ओनर हैं

सुनील के नाम पर लग्जरी फर्नीचर और होम लाइफस्टाइल स्टोर है जिसका नाम आर हाउस है।

उन्होंने रियल एस्टेट बिजनेस में भी हाथ आजमाया है सुनील ने रियलिटी और डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से रियल एस्टेट कंपनी बनाई है

सूत्रों एक अनुसार वो अपने बिजनेस से ही सालाना करीब 100 करोड़ रुपए कमा लेते है तो उन्हें फिल्म करने की क्या जरूरत है।

बात करे उनके घर के बारे में तो सुनील का खंडाला में करीब 6200 वर्गफीट में फैला लैविश फार्महाउस भी है जिसमे प्राइवेट गार्डन, स्विमिंग पूल, डबल हाइट का लिविंग रूम, 5 बेडरूम और किचन है।