रिया के सेल के बगल में है इंद्राणी मुखर्जी का सेल, जेल में बिना बेड और पंखे के यूं काट रही दिन

सुशांत के केस में ड्रग्स के एंगल जुड़ने के बाद से ही रिया और उसके भाई पर एनसीबी ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया हुआ है इस समय रिया मुंबई के भायखला जेल में रखा गया है बता दे की उनको जेल की महिला विंग में रखा गया है उन्हें ड्रग के केस में कुल 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखें जाने वाला है और जहा पर उनके रखा गया है वह पर ना तो फैन है और ना ही बेड है और साथ ही उन्हें इंद्राणी मुखर्जी के सेल के पास ही शिफ्ट किया गया है जानकारी के लिए बता दे की इंद्राणी मुखर्जी को अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार काया गया था।

वही सुरक्षा कारणों की वजह से रिया चक्रवर्ती को एक अलग कमरे के सेल में रखा गया है जिसमे तीन शिफ्ट में दो पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं वही बात करे उनके रहन सहन के बारे में तो रिया को जेल में सोने के लिए एक चटाई दी गई है रिया को कोई कोई बिस्तर और ताकिया भी नहीं दिया गया है उन्हें भी दूसरे कैदियों की तरह रखा गया है।

रिया ने सेल में कोई पंखा ना होने की वजह से उन्हें एक टेबल फैन उपलब्ध करा दिया जाएगा आपको ये भी बता दे की मुंबई की बायकुला जेल ही ऐसी एकमात्र जेल है जहां महिला कैदियों को रखा जाता है।हाल ही में रिया ने जमानत अर्जी भी कोर्ट में दी थी जिसे खारिज कर दिया गया,रिया के साथ साथ शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और अब्‍दुल बासित परिहार को भी जमानत नहीं मिली है

एनसीबी के ऑफिसर्स ने उनसे तीन दिन पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया और अब वो यिक हिरासत में है तो वही शौविक और सैमुअल मिरांडा को एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था तो वही शौविक और सैमुअल मिरांडा को एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था वैसे बात करे उनकी याचिका के बारे में तो रिया चक्रवर्ती ने उसमे ये कहा तीन दिन की पूछताछ के दौरान जब वह एनसीबी के समक्ष पेश हुई तो रिया को स्वीकारोक्ति देने के लिए मजबूर किया गया था।