बिग बॉस के साथ साथ टीवी के कुछ शोज और मूवीज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सना खान जिन्होंने कुछ ही समय पहले इस ग्लैमर और एंटरटेनमेंट की दुनिया को छोड़ दिया है वैसे सना खान एक बार फिर सुर्खियों में है और इसकी वजह है उनकी शादी बता दे की सना ने एक नीजि समा रोह में शादी की थी और उनकी शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
View this post on Instagram
जानकरी के लिए बता दे की सना खान ने 20 नवबर को गुजरात के रहने वाले मुफ्ती अनस सईद से शादी की है मुफ्ती अनस एक घार्मिक नेता, इस्लामिक स्कालर और एक बिजनेस मैन भी है बता दे की इन दोनों के बीच मुलाकात एक्टर एजाज खान ने कराया था उन्होंने साथ में मक्का शरीफ भी गए थे।
View this post on Instagram
मुलाकात के कुछ ही समय बाद दोनों की शादी हो गई थी और इस बारे में सना ने खुद लोगो को सोशल मीडिया के जरिया जानकारी दी थी एक फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था ‘एक दूसरे को प्यार किया अल्लाह के वास्ते, एक दूसरे से शादी की अ’ल्ला’ह के वास्ते, अल्लाह हमें इस दुनिया में भी साथ रखें, यदि ज’न्नत में भी’।
सूत्रों की माने तो अनस ने सना खान को शादी में एक डायमंड रिंग गिफ्ट की है वैसे अब इन दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया वायरल हो रही है और लोग भी दोनों को खूब बधाई और मुबार कबाद दे रहे है।