बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जो की इन दिनों रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है इस शो में वो अक्सर अपने निजी जीवन के बारें में बात करती रहती है उनके शो में कई बॉलीवुड स्टार्स और उनके परिवारवाले भी आते रहते है अभी कुछ वक़्त पहले उनके शो में उनके बेटे अरहान ने शिरकत की थी और अपनी माँ से खूब बातें भी की थी दर्शको ने उनके शोज को खूब पसंद भी किय है।
आज हम आपसे मलाइका अरोड़ा की प्रॉपर्टी के बारें में बात करने जा रहे है जिसके बारें में आप लोगो को मालूम नहीं है एक्ट्रेस एक लग्जरी जिंदगी जीती है उनके पास में करोडो का आलीशान घर है कई लग्जरी गाड़ियां है बता दे की एक्ट्रेस के पास में कुल 98 करोड़ रुपए की संपत्ति है उनके पास में बांद्रा (मुंबई) में स्थित 4 BHK अपार्टमेंट भी है जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपए है।
एक्ट्रेस के पास इ कई लग्जरी गाड़ियां भी है 3.28 करोड़ रुपए की कीमत वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी, करीब 1.42 करोड़ रुपए की कीमत वाली बीडब्ल्यू 7 सीरीज 730Ld डीपीई सिग्नेचर, लगभग 83.30-90-.78 लाख रुपए की ऑडी Q7 और तकरीबन 18.09-23.83 लाख रुपए मलाइका फिल्मो में डांस में काम करने के लिए 90 लाख रुपए लेती है और रियलिटी शो को जज करने के लिए सिर्फ एक दिन की फीस 6-8 लाख रुपए लेते है 49 साल की मलाइका आज अकेली करोडो की मालकिन है सालो पहले एक्ट्रेस ने अरबाज़ खान से शादी की थी मगर शादी के 18 साल के बाद में उन दोनों का तलाक हो गया था मगर अब वो पिछले कई सालो से अर्जुन कपूर को डेट कर रही है।