मशहूर म्यूजिक प्रोड्यूसर हनी सिंह जो की एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुआ है बता दे की अभी कुछ वक़्त पहले ही उनका ब्रेकउप हो गया है तलाक होने के कुछ वक़्त बाद में ही हनी सिंह को एक बार फिर से प्यार हो गया है तलाक के बाद उनका नाम टीना थडानी के साथ जुड़ा गया था और हाल ही में उन दोनों को एक दूसरे के साथ में स्पोर्ट भी किया गया है जिसके बाद में यह साफ़ पता चल रहा है की वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।
दरसल हाल ही में हनी सिंह और मॉडल टीना ठडानी को साथ में स्पॉट किया गया था उन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है वो दोनों साथ में एक इवेंट में गए थे इवेंट में हनी सिंह मीडिया और पब्लिक के सामने टीना का हाथ थामे नजर आए उनके चारों तरफ बॉडीगार्ड्स और पपाराजी दिखाई दे रहे थे हनी सिंह व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लेजर में काफी हैंडसम लग रहे थे टीना थडानी ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही है।
View this post on Instagram
हनी सिंह और टीना के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट कर रहे है और कई तरह के कमेंट कर रहे है और हनी को ट्रोल भी कर रहे है एक ने कमेंट कर लिखा, ‘न्यू गर्लफ्रेंड तो ऐसे लिखा है, जैसे कोई न्यू गैजेट या न्यू कार लेते हैं।’ एक ने लिखा, ‘सिर्फ… गर्लफ्रेंड भी बोल सकते थे ये न्यू गर्लफ्रेंड बोलने का क्या मतलब है ये कोई वस्तु नहीं है।’ बता दें कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। शालिनी ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हनी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने ये भी दावा किया था कि कई सारी महिलाओं के साथ हनी सिंह के शारीरिक संबंध हैं जिसका बाद में उन दोनों का ब्रेकउप हो गया है।