मशहूर सिंगर रैपर यो यो हनी सिंह जो की इन दिनों अपने किसी गाने की वजह से नहीं बालाँकि अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है दरसल सिंगर का हाल ही में तलाक हुआ है और वो अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ में खूब एन्जॉय कर रही है हनी सिंह को आज देख कर सबको ऐसा लगता है की वो खुश है मगर एक वक़्त ऐसा भी था जब सिंगर को डिप्रेशन जैसी बीमारी हो गई थी यह बात किसी को नहीं मालूम है हाल ही में सिंगर ने अपनी कहानी एक इंटरव्यू में सबको बताई है।
आपको बता दे की हनी सिंह के लिए वो वक़्त बहुत ही मुश्किल था तब वो म्यूजिक से भी दूर हो गए थे दवाइयों के चलते उनका वजन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया था उनकी ज़िन्दगी में कुछ भी सही नहीं चल रहा है था जिसके बारें में बात करते हुआ हनी ने कहा ‘जब मैं बीमार पड़ा तो जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था। मैंने शाहरुख खान के साथ स्लैम टूर किया था। मैंने स्टार प्लस के एक प्रोजेक्ट पर काम किया था, जिसका नाम मैंने चुना था। मैंने इस शो को पूरे एक साल के डिजाइन किया था। जब शो शुरू हुआ था तो काफी काम था। मैं एक पंजाबी फिल्म भी कर रहा था। ढेर सारी बातें हो रही थीं।”
उन्होंने आगे कहा जब मैं रॉ स्टार के सेट पर मैं बाइपोलर डिसऑर्डर और साइकोटिक लक्षणों से जूझ रहा था और मुझे नहीं पता था कि मुझे इस तरह की कोई बीमारी है। तब मैंने कहा कुछ प्रॉब्लम है मेरे दिमाग में, कुछ हो गया है। मुझे इसे ठीक करना है।’ मेरे परिवार ने मुझे बहुत कुछ कहा लेकिन मैंने उनसे कह दिया था मुझे कुछ नहीं करना, मुझे इसे ठीक करना है। मुझे पांच साल लग गए, मैं बेहतर हो गया। मैं ठीक होने के बाद म्यूजिक बनाने पर काम करना चाहता था। मैंने अपनी मां से कहा, मैं कुछ भी करने में असमर्थ हूं। उन्होंने मुझसे कहा, तुमने म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर शुरुआत की थी, बीट्स लिखना शुरू करो… मेरे गाने हिट हो गए, मैं वापसी कर रहा था, लेकिन मुझे कमबैक के दौरान असफलताओं का सामना करना पड़ रहा था।’ अपने कमबैक में मिली असफलता की बात को याद करते हुए हनी सिंह बोले,’ मैं मोटा था, लोगो ने कहा, यह वह लुक नहीं है। मेरा गाना हिट हो रहा था लेकिन लोग मुझे स्वीकार नहीं कर रहे थे।’
आपको बता दें कि सिंगर और रैपर हनी सिंह ने हाल ही में फिल्म ‘रंगीला’ का गाना ‘यायी रे’ का रीमिक्स किया हैथा उस वक़्त उनको काफी पसंद भी किया गया था हनी सिंह ने साल 2003 में सेशन और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद में ब्राउन रंग’,’अचको मचको’, ‘ब्लू आइज’, ‘देसी कलाकर’ जैसे कई गानों के लिए जाना जाता है हनी सिंह ने ‘कॉकटेल’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘रेस 2’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘की एंड का’, ‘पागलपंती’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्मों में हिट गानों के लिए अपनी आवाज दी है।