मशहूर सिंगर हनी सिंह जो की इस वक़्त अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है उन्होने हाल ही में न्यू ईयर के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ की एक वीडियो को शेयर किया है जो की काफी वायरल भी हो रही है इस वीडियो में वे टीना के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. अब उनकी इस वीडियो को देखने के बाद में सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे है।
View this post on Instagram
आपको बता दे की हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर टीना के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा है कि सभी प्रेमियों को नया साल मुबारक। यह प्रेमियों का मौसम है। नफरत का मौसम नहीं ”हनी सिंह के पीछे टीना जाती हैं और उनकी नाक पर किस करती हैं। हनी सिंह भी रोमांटिक अंदाज में इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। वह टीना के लिए मेरी जान खांदी मीठा पान सांग गा रहे हैं
अब इस वीडियो को देख कर लोग कमेंट कर रहे है और बोल रहे है की एक फैन ने लिखा, ‘कवि हनी सिंह को मीठे पान और नए साल दोनों की मुबारकबाद’. वहीं, एक का कहना था, ‘एक्स वाइफ को जलाने के तरीके हैं.’ एक फैन का कहना था, ‘मीठा पान नशे में चूर’. हनी की लाइफ में जब से टीना की एंट्री हुई है, वे काफी खुश नजर आ रहे हैं. वे अक्सर टीना के साथ ही नजर आते है दोनों एक दूसरे के साथ में काफी खुश है हनी सिंह ने अपने तलाक के तीन महीने के बाद ही टीना के साथ अपने रिश्ते की घोषणा कर दी थी। टीना, हनी सिंह के नए गाने ‘पेरिस का ट्रिप’ में नजर आने वाली है।