बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जो की इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुआ है शाहरुख खान के चर्चे पूरी दुनिया में होते ही रहते है हर कोई उनका दीवाना है उनकी लोकप्रियता वक़्त से साथ में बढ़ती ही जा रही है सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे किंग खान की हॉलीवुड की फैन उनको देख कर हैरान हो जाती है उनको यकीं नहीं हो रहा होता है की उनके सामने सच में शाहरुख खान ही है।
दरसल किंग खान हाल ही में सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जाते है जहा पर किंग खान हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन के पास में जाकर बैठ जाते है मगर एक्ट्रेस को यह बात बिलकुल मालूम नहीं थी की उनके पास में किंग खान बैठे हुआ है मगर जब होस्ट यह बात सबको बताती है की किंग खान भी सेरेमनी का हिस्सा बने हैं उनके बगल की कुर्सी पर बैठीं एक्ट्रेस शेरोन स्टोन की नजर जब शाहरुख खान पर पड़ती है तो उनका हैरानी से मुंह खुला रह जाता है।
My favourite part of today's event, Sharon Stone's reaction when she realised Shah Rukh Khan is sitting next to her.. We can't blame her, can we?#ShahRukhKhan#RedSeaIFF22 pic.twitter.com/9avyz9OItc
— Ann (@Unreal_Ann) December 1, 2022
एक्ट्रेस के रिएक्शन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है एक्ट्रेस शेरोन को उनको वह पर देख कर बहुत ही ज़्यदा ख़ुशी होती है शाहरुख खान का अंदाज भी वहां मौजूद लोगों के दिल को छू गया। वह होस्ट से बात करने के बाद वापस शेरोन स्टोन की तरफ मुड़ते हैं और हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं शाहरुख़ खान के ऐसा करने के वजह से उनके फैंस को एक बार फिर से बहुत ही ज़्यदा ख़ुशी हुई है बता दे की किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।