पक्षी और दूसरे जानवरो की तरह ही इंसान भी सांपों से डरते हैं और भी एक बार इस जीव को देखले तो भाग खड़ा हो वैसे सांप अक्सर पक्षी के अंडों खाने उनके घोंसलेमें घुस आते है पर अमेरिका के टेक्सास में एक बहुत ही अलग मामला देखने को मिला है जब एक मुर्गी ने उसके अंडा चोरी करने वाले सांप के साथ कुछ ऐसा किया की सभी हैरान हो गए।
अमेरिका के टेक्सास रहने वाली सारा एलिसन के घर में एक सांप मुर्गी के अंडा आ जाता था।बता दे की मुर्गी का नाम बर्नाडेट है पर इस बार जब बर्नाडेट ने अंडे दिए तो वो उन पर बैठी रही और जब सांप मुर्गी के अंडे खाने आया तो उसने इस बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया की बर्नाडेट यानी के वो मुर्गी अंडों के ऊपर बैठी हुई है।
सांप धीरे धीरे कर वो बर्नाडेट के अंडों के बीच में पहुंच गया पर बर्नाडेट वह से जरा भी नहीं हिली उसने हिम्मत दिखाई और सांप के आने के बावजूद न तो उठी और न वह सेभागी। मुर्गी अपने अंडों पर डटी रही और सांप उसके नीचे दबा रहा।इस सांप को मुर्गी ने अच्छा सबक सिखाया।
बाद में बर्नाडेट सांप और अंडों के ऊपर बैठी हुई और जब वह पर सारा पहुंची तो उन्होंने बर्नाडेट को सांप और अंडों के ऊपर बैठे देखा उसने इस फोटो को अपने मोबाइल से क्लिक किया और इस पुरे मामले के बारे में उसने फेसबुक पर इस फोटो को शेयर करते हुए एक पोस्ट की जिसके बाद उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।