धर्मेंद्र के घर नहीं जाती हेमा मालिनी की बेटियां, लेकिन ईशा देओल ने इस वजह से ली एंट्री

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र जिनके बारें में आप सबको ही मालूम है की उन्होंने दो शादी की है और क्यों की उन्होंने दो शादियां की है जिसकी वजह से उनका निजी जीवन सुर्खियों में बना हुआ ही रहा है धर्मेंद्र की पहली शादी जब हुई थी तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल ही थी पहली शादी के बाद में धर्मेंद्र ने चार बच्चे हुए जिसके बाद में एक्टर ने 1980 में दूसरी शादी की थी ।

एक्टर ने दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से जिसके बाद में उनकी दो बेटियां हुई थी जिनका नाम ईशा देओल और अहाना देओल है एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में इस बात का जिक्र हुआ है की धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां के साथ में अलग अलग रहते थे और हेमा मालिनी और उनके बच्चो को इस बात की इजाज़त नहीं थी की वो धर्मेंद्र की पहली पत्नी के घर पर जाए जिसके बाद में एक बार कुछ ऐसा हुआ था की ईशा देओल ने अपने बड़े भाई सनी देओल को कॉल किया और उनके घर पर चली गई थी।

2015 में धर्मेंद्र के भाई अजीत की तबीयत बहुत खराब थी, वो ईशा और अहाना से बहुत क्लोज्ड थे ऐसे में उनकी हालत के बारे में ईशा को पता चला तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अपने सौतेले भाई सनी देओल को कॉल किया और कहा की उनको अजीत देओल से मिलना चाहती है जिसके बाद में सनी देओल खुद ईशा को अपने घर लेकर गए और अजीत की मुलाकात ईशा से करवाई थी 2015 में ईशा ने यह परंपरा तोड़ी थी इस दौरान ईशा पहली बार धर्मेंद्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर से भी मिलीं। ईशा ने जब उनके पैर छुए तो उन्होंने ईशा को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। इसके बाद ईशा वहां से अपने घर की ओर निकल गईं।

यह बात खुद हेमा मालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी की , जब मैंने धरम जी को पहली बार देखा था, तो मुझे लगा था कि यही वो व्यक्ति हैं जिनके साथ मुझे अपना जीवन बिताना है। मैंने यह बात सुनिश्चित की कि हमारी शादी से किसी की भावनाओं की ठेस न पहुंचे। मैं उनकी पहली पत्नी और बच्चों से दूर रही। मैंने उनसे शादी की लेकिन उनकी पहली फैमिली से कभी उन्हें दूर नहीं किया।