हेमा मालिनी बनाती थीं रेखा के बाल, पुराना है इनका दोस्ताना, इस कांड के बाद सीधे पहुंची थीं ड्रीम गर्ल के घर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और हेमा मालिनी दोनों ही तमिलियन हैं और साउथ से आकर बॉलीवुड में छा गईं दोनों आज के वक़्त की बहुत ही मशहूर एक्ट्रेस है दोनों को आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है और साथ ही दोनों के बिच में बहुत ही अछि दोस्ती भी है आज हम आपसे इन दोनों के एक किस्से के बारें में बात करने जा रहे है हेमा मालिनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेहतरीन दोस्ती के लिए भी जानी जाती हैं रेखा और हेमा मालिनी की दोस्ती की हर कोई बहुत ही ज़्यदा तारीफ भी करते है।

आपको बता दे की हेमा मालिनी और रेखा में इतनी अच्छी दोस्ती है की दोनों साथ वो शानदार बॉन्ड शेयर करती थीं. बताया जाता है कि रेखा ने जब एक्टिंग में करियर की शुरुआत की थी तो ड्रीम गर्ल उनका काफी ख्याल रखती थीं वो उनके बाल तक खुद बनाती थीं.ऐसा भी कहा जाता है की ड्रीम गर्ल के स्पीड डायल में रेखा का नंबर होता है रेखा ने जब बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी जब हेमा ने उनका बहुत ही ज़्यदा ध्यान दिया था वो रेखा के बाल बनाती थीं, नए-नए स्टाइल भी बनती थी।

बता दें कि रेखा और हेमा की दोस्ती इंडस्ट्री में बहुत लंबे समय है और दोनों अपने खुशी-गम में साथ खड़ी रहती हैं रेखा ने जब मुकेश अग्रवाल से शादी की थी तो सबसे पहले हेमा के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था हेमा मालिनी का जो रिएक्शन था वो देखने लायक था. ड्रीम गर्ल ने रेखा के कान में फुसफुसाते हुए कहा कि अब ये मत कहना कि तुमने इस आदमी से शादी कर ली है. जवाब में रेखा ने ‘हां’ कहा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिर कहा कि ये तो काफी अमीर आदमी है.।