एक तरफ कंगना ने पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर निशाने साधा है तो वही कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो राजनीती से जुड़े है साथ उनके पक्ष में उतरे है तो वही कुछ ऐसे लोग भी है जो कहते है की कंगना का ये तरीक़ा गलत है और सब एक्ट्रेस रहा चुकी हेमा जी का भी इस मामले बयान आ चूका है उनका कहना है की कंगना के इस रवैये के बारे में कहा है कि उन्होंने झांसी की रानी का रोल प्ले किया है इसलिए इसका असर उन पर दिखाई दे रहा है. इसलिए वही कहने की कोशिश कर रही है।
इसके साथ ही बीएमसी ने उनके दफ़्तर पर बुलडोजर चलवा था इसपर भी हेमा मालिनी ने ऑल महाराष्ट्र सरकार के बीच जो बहस छिड़ी हुई है उस पर अपनी टिप्पणी दी थी वो कहती है “उनका कहना है कि उन्होंने झांसी की रानी का रोल किया है तो उसका असर है. वो ये कहने की कोशिश कर रही हैं. तो ईश्वर उस पर आशीर्वाद बनाए रखे. जो है वो उसका नजरिया है और इस विषय पर मुझे ज्यादा बोलना नहीं चाहिए”
जब उनसे इस बारे में पूछा गया की बॉलीवुड पार्टियों में नशा चलने वाले बयान पर उनका क्या कहना है इसपर उन्होंने कहा हम पार्टियों में जाते नहीं हैं जो लोग जाते हैं उन्हें ज्यादा मालूम होगा वो कहती है की “मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहूंगी. हेमा मालिनी ने कहा यह सब इंडस्ट्री को बदनाम करने का तरीका है”
साथ ही अपने पुराने वक्त को याद करते हुए वो कहती है कितने सारे कलाकारों ने काम किया है जिनमें देवानंद, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र ऐसी ना जाने कितने बड़े-बड़े कलाकारों ने काम किया है नाम कमाया है उनकी इज्जत करते हैं।वैसे रिया के अरेस्ट के बाद से ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई नाम सामने आ है और ऐसा माना जा रहा है ये एक्ट्रेसेस भी नशा करती है एनसीबी काफी तेजी से इस मामले में जांच कर रही है।