हेमा मालानी जो की एक बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ साथ यूपी के मथुरा से बीजेपी की सांसद भी है आपको बता दे की उनके पति धर्मेन्द्र राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं और उनके बेटे सनी देओल मौजूदा लोकसभा में गुरदासपुर से सांसद हैं यानी के इस समय लोकसभा में हेमा मालिनी और सनी देओल दोनों एक ही पार्टी में है तो आप भी जान लीजिये की आपस में कैसे है इन दोनों के संबंध कैसे है।
जानकारी के लिए बता दे की हेमा मालिनी सनी देओल की सौतेली मां हैं धर्मेंद्र की पहली पत्नी और सनी की माँ का नाम प्रकाश कौर था।
आपको ये भी बता दे की सनी देओल और हेमा मालिनी की उम्र में सिर्फ 8 साल का अंतर है हेमा जी की उम्र 72 की हैं वही सनी देओल 64 के हैं।
ऐसा माना जाता है की सनी देओल औऱ हेमा मालिनी के रिश्ते कुछ खास ठीक नहीं है सूत्रों के अनुसार हेमा आज तक सनी के घर नहीं गई हैं।
इसके साथ ही सनी ही हेमा जी के किसी फंक्शन में शामिल नहीं हुए है ईशा देओल की शादी में हेमा ने सनी और बॉबी देओल को बुलाया गया था पर उन दोनों में से कोई भी नहीं गया था।
ये ही नहीं रक्षाबंधन के मौके पर भी सनी देओल कभी भी अपनी सौतेली बहनों के साथ नहीं दिखे।
वैसे जब साल 2015 की बात है जब हेमा मालिनी एक एक्सीडेंट हुआ था घयल हो गई थीं तो सनी देओल उन्हें देखने उनके घर पहुंचे थे और ये बात खुद हेमा मालिनी ने मीडिया को बाती थी।