भारत के पीएम मोदी जी की मां हीराबेन मोदी जो की अब इस दुनिया में नहीं रही है बता दे की आज उनका निधन हो गया है वो काफी वक़्त से बीमार चलरही थी जिसके बाद में आज अहमदाबाद के अस्पताल यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली है बता दे की अपनी माँ हीराबेन का अंतिम संस्कार खुद पीएम मोदी ने सरे रीती रिवाजो के साथ में किया है और पीएम मोदी ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और मुखाग्नि भी दी है।
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर गांधीनगर के श्मशान घाट लाया गया है. अब से कुछ देर में पीएम मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में होंगी विलीन.गांधीनगर के मुक्ति धाम पहुंची पीएम मोदी की मां हीराबेन की अंतिम यात्रा. पीएम मोदी और उनके परिवार के अलावा, अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल भी हुआ थे पीएम मोदी की मां हीराबेन के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी अब अंतिम दौर में हैं. कुछ देर में हीराबेन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जाएगी. पीएम मोदी ने शववाहिनी में ही 15 किलोमीटर की यात्रा की. इस दौरान पीएम मोदी के बड़े भाई और छोटी भाई समेत पूरा परिवार मौजूद था।
#WATCH | Gujarat: Heeraben Modi, mother of PM Modi, laid to rest in Gandhinagar. She passed away at the age of 100, today.
(Source: DD) pic.twitter.com/wqjixwB9o7
— ANI (@ANI) December 30, 2022
आपको बता दे की पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार गांधीनगर में किया गया. उनका आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया. मुखाग्नि देने के बाद भावुक दिखे पीएम मोदी.नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद. मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है. मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता. दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.।