इस समय सभी सुशांत की सीबीआई जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है सोशल मीडिया पर भी सुशांत का नाम ट्रेंड कर रहा है सभी इस बारे में जानना चाहते है की सुशांत जो कदम उठाया था वो क्या सच में उन्होंने लिया था या फिर इसके पीछे कोई और वजह है वैसे न सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स और टीवी स्टार्स भी सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है।
इनमे से एक है एक्ट्रेस हिना खान वो भी #justiceforSSR का सपोर्ट करती रही हैं हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस चीज पर अपना बैलेंस्ड व्यू रखा है उन्होंने कहा “मैं यह नहीं कह रही हूं कि इसके बारे में बात नहीं करें लेकिन एक बैंलेंस्ड व्यू रखें एक्ट्रेस के अनुसार देश में 19 रोगियों की संख्या, घरेलू हिंसा, बलात्कार असम में बाढ़ जैसे कई मामले है और वो भी काफी महत्वपूर्ण है और उनपर भी मीडिया को फोकस करना चाहिए।
इसके साथ साथ उन्होंने रिया के मीडिया ट्रायल के बारे में भी बात की उन्होंने कहा की नतीजे पर पहुंचने से पहले सीबीआई को अपनी जांच पूरी करने देनी चाहिए वैसे एक्ट्रेस ने ये भी कहा है की बायस्ड मीडिया ट्रायल के आरोपों से रिया का केरियर हमेशा के लिए डैमेज हो सकता है और उनके लिए किसी का सामना करना भी मुश्किल हो जाएगा।
हिना ने ये भी कहा की किसी के भी नाम को आत्महत्या और हत्या जैसे शब्दों के साथ टैग करना सही नहीं है पहले सच को समाने आने देना चाहिए,हिना ने इस बात को स्वीकार किया कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है वैसे कही न कही उनकी बात में सच है क्योकि हम और आप सिर्फ इस बारे में आवाज उठा सकते है क्या सच है और क्या झूठ उसका फैसला कानून करेगा और अब तो इस केस में सीबीआई जुडी हुई है जिनसे लोगो को काफी उम्मीद है।