आपको बता दे की इस वक़्त सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग की एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसकी वजह से काफी विवाद भी हो रहे है बता दे की पाकिस्तान सुपर लीग जो की बहुत ही जल्दी खत्म होने वाला है जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे आप देख सकते है की एक खिलाडी के अपने साथी खिलाडी को थप्पड़ मर दिया है जिसकी वजह से काफी विवाद भी हो रहे है।
बता दे की हारिस रऊफ ने थप्पड़ मारा है अपने साथी खिलाडी को जब मैच चल रहा था तब ही उन्होंने ऐसा किया है आपको बता देता है की पूरी घटना हुई क्या थी दरसल लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच के दौरान विकेट लेने के बाद अपने साथी प्लेयर कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया उसके बाद में दूसरी गेंद पर कामरान गुलाम ने रऊफ की गेंद पर कैच छोड़ दिया था जिसकी वजह से उनको गुस्सा आ गया था पांचवीं गेंद पर रऊफ ने मोहम्मद हारिस को कैच आउट कर दिया बाद में जब हारिस रऊफ के पास में कामरान गए तब हारिस के उनको थप्पड़ मर दिया था ।
Wreck-it-Rauf gets Haris! #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ pic.twitter.com/wwczV5GliZ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2022
हालांकि कामरान गुलाम ने उनकी इस हरकत को इतना सीरियसली नहीं लिया है मगर लोगो को काफी हैरानी हो रही है और गुस्सा भी आ रहा है थप्पड़ मारने के बाद में भी हारिस कामरान गुलाम को घूरते हुए नजर आ रहे थे जिसकी वजह से भी लोगो के दिलो में काफी गुस्सा है बता दे की पहले से ही पाकिस्तान सुपर लीग में काफी विवाद चल रहे है बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने भी पैसे नहीं मिलने की वजह से लीग को बीच में छोड़ दिया है और उस बिच में एक और विवाद सामने आ गया है अब देखते है की आगे क्या होता है वो माफ़ी मांगते है।