हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा ने शेयर की बेटे की तस्वीर, देखकर लोग बोले- ‘बिल्कुल पापा पर गया है…’

हाल ही में हार्दिक पंड्या की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने अपने बेटे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है आपको बता दे की उनका बेटा अगस्त्य कल ही दो महीने का हुआ है और जैसे ही उन्होंने इन फोटोज को शेयर किया लोगों में भी काफी जल्दी इस पर अपना रिएक्शन दिया और कई लोगों ने अगस्त्य को उनके पिता हार्दिक की फोटोकॉपी बताया है इन तस्वीर में अगस्त्य मां नताशा की गोद में हैं और कैमरे की तरफ देख रहे हैं।

फैंस का कहना है की अगस्त्य का चेहरे बिल्कुल हार्दिक पंड्या से मिल रहा था जानकरी के लिए बता दे की इनके बेटे का जन्म 30 जुलाई को हुआ था इस समय हार्दिक दुबई में आईपीएल खेल रहे है वही उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जहा पर वो अपनी और अपने बेटे अगस्त्य की फोटोज शेयर करती रहती है उनके बच्चे का जन्म गुजरात के आणंद में आकांक्षा अस्पताल में हुआ था।

 

 

View this post on Instagram

 

#2months 💙 Agastya 💙

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

कुछ ही दिनों पहले हार्दिक और नताशा ने डॉक्टरों की टीम को उनके समर्थन और देखभाल के लिए धन्यवाद किया था और तो और 1 जनवरी को दुबई में एक बोट में नताशा को प्रपोज किया था और एक अंगूठी गिफ्ट की थी।वैसे पूरी दुनिया हार्दिक पंड्या के बारे में जानती है पर बता दे की उनकी नताशा उनसे कम पॉपुलर नहीं है।

जानकारी के लिए बता दे की नताशा एक सर्बियन मॉडल हैं और उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘सत्याग्रह’ से की थी इसके साथ ही वो बिग बॉस सीजन 8 में भी नजर आ चुकी है जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मो के गाने ‘फुकरे रिटर्न्स’ से महबूबा, ‘जिंदगी मेरी डांस डांस’ जैसी फिल्मों में वो काम कर चुकी है अपनी शादी से कुछ समय पहले वो रियलिटी टीवी शो ‘नच बलिए 9’ में भी नजर आई थी।