हार्दिक पंड्या के घर आया नन्हा मेहमान पत्नी नताशा ने दिया सुंदर बेटे को जन्म देखे तस्वीरें

भारतीय टीम के जाने माने और दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कुछ ही समय पहले पिता बनने है आपको बता दे की उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने एक बेटे को जन्म दिया है और उनकी इस ख़ुशी में उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें कोंग्रटुलते कर रहे है डिलीवरी से पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज काफी वायरल हो रही थी।

एक फोटो में हार्दिक और नताशा एक गाड़ी में काफी खुश बैठे नजर आ रहे थे।अपनी प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए हार्दिक ने कैप्शन में लिखा था “कमिंग सून।” और इसे उन्होंने अपने फैंस को हिंट दे दिया था की वो जल्दी से एक बच्चे के पिता बनने वाले है और मॉम टु बी नताशा भी इस खास लम्हे को लेकर उस्तुक हैं।

हार्दिक और नताशा के पहले बच्चे के जन्म की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस में काफी उत्साह है वैसे अभी तक इस बच्चे का नाम सामने नहीं आया है शायद अभी दोनों ने इस बारे में सोचा नही है क्रिकेट जगत और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी कई लोगो हार्दिक और नताशा को पेरेंट्स बनने के लिए उन्हें कोंग्रटुलते कर रहे है।

वैसे इस समय दोनों कपल हार्दिक पांड्या और नताशा अपने इस मोमेंट को काफी एन्जॉय कर रहे है और सोशल मीडिया पर भी दोनों की कई फोटोज वायरल हो रही है अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने कई फोटोज क्लिक करवाई थी और लॉक डाउन उनके लिए सही इस लिए रहा था क्योकि पुरे समय हार्दिक उनके साथ थे।

source