नताशा स्टानकोविक ने लाल साड़ी पहन लिए फेरे, हार्दिक पांड्या ने पहनी गोल्डन शेरवानी

क्रि​केटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में उदयपुर में जाकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ में धूम धाम से शादी की है दोनों की हिंदू वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे है और काफी ज़्यदा पसंद भी किये जा रहे है नताशा ने इस ग्रैंड वेडिंग में लहंगा और साड़ी पहना था जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा खूबसूरत लग रही होती है 14 फरवरी को वैलेंटाइन के मौके पर क्रिश्चियन धर्म के अनुसार शादी की फिर 15 को हिंदू धर्म के रीति रिवाजों से की थी।

आपको बता दे की नताशा ने इस ग्रैंड वेडिंग में लहंगा और साड़ी पहना था, जिसे उन्होंने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से पिक किया था वरमाला के वक्त नताशा ने गोल्डन लहंगा पहना। वहीं, फेरों के वक्त लाल साड़ी में नजर आई। हार्दिक सफेद रंग की शेरवानी में दिखे नताशा लाल रंग के घूंघट में स्टेज तक पहुंची, जिसे देख हार्दिक स्टेज पर डांस करने लगे थे।

नताशा के इस लहंगे को अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था, जो गोल्ड, बेज और रेड कलर में था। इस कस्टम मेड लहंगे पर हेवी जरदोजी गोल्डन वर्क नजर आ रहा था, जिसके साथ रेड कलर में एंब्रॉइडर्ड गोटा भी ऐड किया गया था नताशा ने अपने इस रॉयल लुक को कम्पलीट करने के लिए सिर पर बांधनी दुपट्टा लिया था, जो गोल्डन घाघरे के साथ परफेक्ट लग रहा थाउनको पूरा लुक ही बहुत ही ज़्यदा अच्छा लग रहा होता है बतया जा रहा है की इन दोनों की शादी में शामिल होने के लिए इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, ईशान किशन, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, वीवीएस लक्ष्मण, एक्टर जय भानुशाली, उद्धव ठाकरे भी आये हुआ थे।