हरभजन सिंह हुए चार करोड़ की ठगी का शिकार, शिकायत कराई दर्ज

आपको बता दे की स्पिनर हरभजन सिंह ने जब से इंडियन प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस लिया है तब से वो काफी सुर्खियों में चल रहे है और अब उन्होंने चेन्नई सिटी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कलरते हुए बताया है की उनके साथ चार करोड़ रुपए की ठगी हुई है बता दे की इस पहले सुरेश रैना ने भी आईपीएल से अपना नाम वापस लिया था बता दे की भज्जी भी इस समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे।

हरभजन ने कहा की “मैं केवल यह कहूंगा कि ऐसा भी समय होता हैं, जब खेल से ज्यादा परिवार को प्राथमिकता देनी होती है। मेरा ध्यान अभी मेरे परिवार पर है, लेकिन हां मेरा दिल अपनी टीम के साथ यूएई में रहेगा” सूत्रों के अनुसार उन्होंने एक व्यापारी को चार करोड़ रुपए दिए थे। जो अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाई कोर्ट चला गया है।उनका कहना है की वह एक कॉमन फ्रैंड के जरिये इस व्यापारी- जी महेश से 2015 में मिला था। कई बार हरभजन ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की वह हर बार टालता रहा।

बता दे की पिछले महीने महेश ने 25 लाख का आईएनआर चैक हरभजन सिंह को दिया और वो अमाउंट उनके अकाउंट में न होने की वजह से बाउंस हो गया और हाल ही में चेन्नई जाने पर उन्होंने औपचारिक रूप से इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी जानकारी के लिए बता दे की उनकी शिकायत एस्सिटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस विश्वेसवरैया को सौंप दी गई है।

महेश से पूछताछ के लिए उसे सम्मन भी दिया गया है वही इस पर महेश ने मद्रास हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी है।इसके साथ ही उसने एक एफिडेविट में कहा है कि उन्होंने हरभजन से लोन लिया था।महेश ने बताया की उसने सारे पेमेंट कर दिया है। कोविड-19 के इस काल में बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं हो रहा है। आपको ये भी बता दे की हरभजन ने आईपीएल के 13वें संस्करण से भी अपना नाम ले लिया है और इसका खामियाजा भी उन्हें को भुगतना पड़ेगा।