बीच पर शहनाज गिल की हरकत देख शर्म से लाल हुए गुरु रंधावा, यूजर्स बोले- ‘लड़का शरमा गया’

आपको बता दे की मशहूर सिंगर गुरू रंधावा जो की बहुत ही जल्दी शहनाज गिल के साथ में मोस्टे अवेटेड सॉन्ग ‘मून राइज’ नजर आने वाले है जिसकी शूटिंग काफी वक़्त से चल रही है सांग की शूटिंग के कई लुक भी सोशल मीडिया पर सामने आये थे इस गाने की रिलीज डेट 10 जनवरी बताई जा रही है जिसका पोसगतर हाल ही में सामने आए है साथ में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए है जो की खुद गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

गुरु रंधावा ने इस वीडियो को इंस्टग्राम पर शेयर किया है जिसमें गुरु फोटोशूट के दौरान शहनाज की ड्रेस ठीक करते दिखे थे. वहीं, शहनाज की क्यूटनेस पर वे ब्लश करते दिख रहे थे.इसके बाद गुरू काफी शरमा गए और हंसने लगे. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था आखिर हुआ क्या और शहनाज ने ऐसा क्यों किया, उन्होंने शहनाज से कहा कि आप बोल रही हैं कि मुझे देखो और उधर से मुझे कैमरे की तरफ देखने के लिए बोला जा रहा. जिसकी वजह से अब शहनाज गिल को ट्रोल भी किया जा रहा है दरसल लोगो को यह बात बिलकुल भी पसंद नहीं आती है की गुरू शहनाज की ड्रेस को ठीक कर रहे होते है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

अब शहनाज गिल और गुरु रंधावा की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे है मगर कई लोगो ने उनकी इस वीडियो को पसंद भी किया है इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए था जिसमे दिवाली पार्टी में शहनाज गिल और गुरु रंधावा डांस और साथ में मस्ती करते शहनाज जी की बहुत ही जल्दी बॉलीवुड में कदम रखने वाली है वो सलमान खान के साथ में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।