भांजे कृष्णा अभिषेक संग अनबन पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कई बार सुन चुका हूं कश्मीरा और उनके भद्दे कमेंट्स

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एंड उनके भांजे कृष्णा के बीच हल ही के कुछ समय से रिश्तो में दूरियां आ चुकी है और दोनों के रिश्तो में आई ख़टास ने लोगो का दिल एक बार फिर से खींचा है जब कपिल शर्मा शो में गोविंदा हिस्सा बनें पर कृष्णा अभिषेक ने इस एपिसोड में परफॉर्म नहीं किया।

आपको ये भी बता दे की कृष्णा का कहना है की उनकी दुश्मनी ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया था वही अब गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा संग तनातनी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।उन्होंने बताया की वो फॅमिली मुद्दों के बारे में बात नहीं करना चाहते है पर कृष्णा ने जो कहा है उन्हें उनसे काफी दुख पंहुचा है।मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने कहा की “मैंने कई रिपोर्ट पढ़ी कि कृष्णा ने शो में परफॉर्म नहीं किया, क्योंकि शो का गेस्ट मैं था। उसने हमारे रिश्ते पर भी बात की। उनके स्टेटमेंट्स में कई नाम खराब करने वाले और बेकार की बातें कही गई थीं।”

कृष्ण का कहना है की गोविंदा उनके बेटे से भी मिलने नहीं आए थे उस समय जब वो हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए जूझ रहे थे इस पर गोविंदा कहते है की “मैं अपने परिवार के साथ अस्पताल में बच्चों को देखने गया था। वहां मैं बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर और नर्स से भी मिला था। लेकिन, नर्स ने मुझे बताया कि कश्मीरा शाह (कृष्ण की पत्नी) नहीं चाहती थी कि मेरी फैमिली का कोई भी सदस्य उनसे मिले। जब हमने निवेदन किया तो हमें बच्चों को दूर से देखने की अनुमति दी गई और हम भारी मन से घर लौट आए थे।”

गोविंदा के अनुसार कृष्णा ने उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी थी और कृष्णा उसके बाद बहन आरती सिंह के साथ उनके घर भी आए थे पर मीडिया से बात करते हुए इंटरव्यू में बताना भूल गए हैं। गोविंदा ने कृष्णा ने व्यवहार पर निराशा जाहिर की उन्होंने कहा ”कृष्णा और कश्मीरा की तरफ से मीडिया में मुझे बदनाम करने वाले बयान दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन सब चीजों से उन्हें क्या हासिल हो रहा है।”

गोविंदा ने ये भी कहा है की अब वो कृष्णा और उनके परिवार से मर्यादित दूरी बनाकर रखना वाले है उन्होंने कहा की हर परिवार में गलतफहमियां होती है पर मीडिया में इन बातों को डिस्कस नहीं करते है ‘ ‘मेरी मां हमेशा कहती थीं कि नेकी कर और दरिया में डाल। यही बात मेरे साथ हो रही है।”