खुद को दिवालिया कहने वाले अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में 20 पर्सेंट इजाफा, तिमाही नतीजों में दोगुना रिटर्न

अनिल अंबानी जो की काफी समय से अपने कर्ज के विवाद में चल रहे है वैसे अब उनके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है आपको बता दे की आज के शुरुआती कारोबार में रिलायंस पावर के शेयरों की कीमत में अच्छी बढ़त दर्ज की गई ये ही नहीं सितंबर में खत्म होने वाली तिमाही में भी कंपनी ने दोगुना प्रॉफिट दर्ज किया है।जानकारी के लिए बता दे की शुक्रवार को रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर में करीब 20 परसेंट का का उछाल देखने को मिला था।

गुरुवार को शेयर 2.74 पर बंद हुए थेऔर आज वो 3.28 पर खुले है पिछले तीन दिनों में स्टॉक में 29.27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।आपको बता दे की सा;ल 2019 में कंपनी के शेयरों को 3 प्रतिशत का नुकसान हुआ है और इस साल की शुरुआत से 7.45 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा वैसे पिछले साल में बीएसई में कंपनी की किस्मत ही पलट गई और 20 फीसदी की उछाल के साथ कंपनी को करीब 4.12 करोड़ का फायदा हुआ।

कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 908 करोड़ हो चूका है दूसरे क्वार्टर अंबानी की इस कंपनी को कुल 105.67 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है वही पहले क्वार्टर में 17.3 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है।पिछले साल 2,239.10 करोड़ थी जो कि इस साल बढ़कर 2,626.49 करोड़ हो गई है।

कोरोना काल और लॉक डाउन के बबाद भी पिछले 6 महीनो अपने 894 करोड़ का कर्ज चुका दिया है और वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी का प्लान 2.290 करोड़ का कर्ज वापस करने का है और इसे कर्ज का इंक्विटी रेशियो सुधरेगा।वैसे कंपनी को जितना कर्ज अभी चुकाना है वह उसकी 30 सितंबर 2020 की कुल संपत्ति से ज्यादा है।