आज के वक़्त में जहाँ इंशान को सिर्फ पैसा ही दीखता है वही मध्य प्रदेश की एक लड़की जब बस में सफर कर रही थी तो उसको एक लाख बीस हजार मगर वो लड़की बड़ी ईमानदारी के साथ उस बैग को पुलिस को दे दिया और उसके बाद पुलिस ने भी यह बैग जिस किसान था उसको दे दिया
आपको बता दे की आज के वक़्त में घर आई लक्ष्मी को कौन ढुकारता है वही रीता जैसी ईमानदारी लड़की ने किसान का रुपये से भरा बैग पुलिस को दिया यह होती है इंसानियत
किसान राजा अपनी गोभी की फसल को भोपाल बचकर घर वापस आ रहा था उनका घर बिरुल में है उनके पेसो के बैग बस में ही रह गया था उसके बाद रीता नाम की एक लड़की को यह पेसो का बैग मिली जिसमे उसने देखा की एक लाख बाइस हजार रुपये है
साईंखेड़ा थाना पुलिस में जाकर रीता ने यह पैसों का बैग पुलिस को दे दिया था और उसके बाद बस ड्राइवर की मदत से पुलिस वालो ने किसान राजा साहू को उनका बैग वापस लोटा दिया
पुलिस वालो ने हमको बतया की यह पहली बार नहीं है जब रीता ने पैसे पुलिस को लेकर दिया है एक बार रीता के पिता के खेतो में किसी के 42 हजार रुपये आ गये थे तब भी उन्होंने बड़ी ईमानदारी के साथ जिसके वो पैसे थे उसको लोटा दिए उसके बाद पुलिस वालो ने रीता को सम्मानित भी कियाआज के वक़्त में ऐसा होता बहुत काम नज़र आता है मगर अगर किसी को भी पैसे मिले तो उसको पुलिस को दे देने चाहिए क्यों की कौन किस परेशानी में होता है यह हमको नहीं पता होता है