सड़क दुर्घटना, चिकन पॉक्स और कोविड-19 को फ़ेल कर, इस लड़की ने पास किया UPSC का एग्ज़ाम

जो लोग हालातो से हार नहीं मानते है वही लोग ज़िन्दगी में कुछ बन पाते है अगर किसी को भी ज़िन्दगी में कुछ बनना हो या कुछ हासिल करना हो तो उसे संघर्ष करना होगा आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले है जिन्होंने काफी मसुहकिलो को मात देते हुए अपनी मंज़िल को पाया।हम बात कर रहे है झारखंड की रहने वाली मूमल राजपुरोहित की जिन्हे यूपीएससी क्रैक करने से ना तो कोरोना,ना चिकन पॉक्स और ना ही सड़क दुर्घटना रोक पाई जी हाँ जमशेदपुर के मुख्य वन संरक्षक जब्बार सिंह की बेटी मूमल राजपुरोहित जो साल अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी में 173 वीं रैंक हासिल की है।

यूपीएससी के प्री एग्ज़ाम से पहले ही मूमल को चिकनपॉक्स हो गया था मेन्स से पहले उनका एक रोड एक्सीडेंट हो गया इसके सत्रह ही जब उनका इंटरव्यू होना था तब वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई पर इस सब के बाद भी उन्होंने हार बिलकुल नहीं मानी तैयारी जारी रखी और यूपीएससी में 173 वीं हासिल की

अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया की “मैं अपनी प्रारंभिक परीक्षा से 21 दिन पहले चिकनपॉक्स से संक्रमित हो गई, मेन्स से एक दिन पहले एक सड़क दुर्घटना का शिक़ार हुई और इंटरव्यू से दो महीने पहले दिल्ली में मेरी COVID-19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. समय प्रबंधन सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करने की कुंजी है”

मूमल की कहानी हर उस शख्स के लिए है जो हालातो से लड़ने के बाद भी कभी हार नहीं मानते है और यूपीएससी जैसे एक सबसे मुश्किल एग्जाम को पास कर दिखाया सफल होने के लिए आपको कई मुश्किलों और असफताओं का सामना करना पड़ेगा जो की आपको मजबूत।