अभी भी लोगो के दिलो में कोरोना का डर है पर इसके बाद भी त्योहारों के समय में बाजारों की रौनक धीरे-धीरे कर वापस आने लगी है और लोग कपड़ो के साथ साथ कई चीजे खरीदने लगे है।
कोरोना और लॉक डाउन के चलते करीब 8 महीने से कोई सेल नहीं हुई है पर धीरे धीरे ही सही सेल अब शुरू हो चुकी है ऐसा में लोग भी ठिंड के कपडे खरीदने में लगे हुए है वैसे देखने वाली बात ये है की क्या इस बार की सेल में कपडे ज्यादा सस्ते होंगे या नहीं।
वैसे आपको गर्मी के कपड़ो में काफी अच्छी छूट देखने को मिल सकती है क्योकि इस समय सभी कपड़ों का स्टॉक खत्म करने में लग गए हैं आपको 50% तक की छूट मिल सकती है।तिलक नगर, राजौरी गार्डन और द्वारिका नगर में इस तरह की स्थिति आसानी से देखने को मिल रही है।
कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट की भी है मार्केट से लेकर हर जगह इलेक्ट्रॉनिक्स स्टॉक को सूरत निकालने की कोशिश की जा रही है और इसकी वजह है चाइना से आने वाली सामानों के ऊपर भारत की नीति बदल रही है जिसके चलते दुकानदार ये चाहा रहे है की पुराने सारे स्टॉक इलेक्ट्रॉनिक्स के भी निकल दे यानी के आपको होलसेल इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी 50% तक छूट आसानी से मिल जाएगा।