तैमूर से भी ज्यादा क्यूट दिखता है गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगट का बेटा, देखें प्यारी तस्वीरें!

गीता फोगाट जिनके बारे में आप सभी जानते होंगे वो आज कई लडकियों के लिए एक प्रेरणा बन गई है जानकारी के लिए बता दे की वो फ्री स्टाइल कुश्ती कला में भारत के लिए गोल्ड जितने वाली पहली भारतीय महिला थी वैसे आज कल वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव चल रही है और वो अपने बेटे की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है जो की बहुत ज्यादा क्यूट है।

रेसलिंग के साथ साथ आज कल वो अपने बेटे की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में चल रही है तो आइए देखते है गीत और उनके क्यूट से बेटे की कुछ तस्वीरें और वीडियोस।गीता के बेटे का नाम अर्जून है जो की दिखने में करीना के बेटे तैमूर से भी ज्यादा क्यूट है ।

 

 

View this post on Instagram

 

Hello 👋🏽 @arjunpawangeet 😍❤️🐒😘 #familylook #behappyandsmile

A post shared by Wrestler 🤼‍♀️ (@geetaphogat) on

अपने ओफ्फिकल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो अपनी बेटे एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती है “मुझे सिर्फ तुम्हारी मुस्कराहट चाहिए।”उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे है बता दे की ये उनका पहला बेटा है इस वजह से वो अपने फैंस के साथ अपने बेटे की कई फोटो शेयर करती रहती है।

 

बता करे गीता के करियर के बारे में तो साल 2009 में उन्होंने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप, जिसमें 55 किलो ग्राम भार के पहलवानी में स्वर्ण पदक जीता जो की कुश्ती चैम्पियनशिप जालन्धर में आयोजित की गई थी अगले साल यानी के साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों जो दिल्ली में हुई था उसमें उन्होंने 55 किलो ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता कर अपना दर्ज कराया था और इस ही में इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एमिली बेन्सतेद को हराया था।