गीता फोगाट ने बेटे की फोटो शेयर कर लिखा ये खास मैसेज, अखाड़े की मिट्टी में अर्जुन खेलता आया नजर

भारत की जानी मानी पहलवान गीता फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हाल ही में उनके बेटे की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और अब एक बार फिर गीता के बेटे अर्जुन की कुछ क्यूट से फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।हाल ही में गीता ने बेटे अर्जुन की मिट्टी में खेलते हुए कुछ फोटोज शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है।

फोटोज में गीता का बेटा अर्जुन अखाड़े की मिट्टी में खेलता हुआ नजर आ रहा है और लोगो को उनका ये क्यूट लुक काफी पसंद आ रहा है बता दे की अब तक इस फोटो पर 57 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है और लोगो इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे है वैसे फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती है “जिस मिट्टी में खेल कूद कर आज हम इस मुकाम पर हैं, उसी मिट्टी में अर्जुन को पलता बढ़ता देखना एक मां होने के नाते मेरे लिए सबसे सुनहरे पल है”

गीता के बेटे की इस फोटो पर सैकड़ों फैंस ने सैकड़ों कमैंट्स किये है।जानकारी के लिए बता दे की पहलवान गीता फोगाट एक फ्री स्टाइल रेसलर हैं और वो भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं बता दे की उन्हें ओलंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए क्वालीफाई किया था।

बात करे उनके पार्टनर के बारे में तो उन्होंने पवन कुमार पहलवान से शादी की थी जो दिल्ली से है और गीता से 5 साल छोटे है वैसे आपको ये भी बता दे की इन दोनों की शादी में 5000 लोग आए थे।गीता फोगाट पर फिल्म “दंगल” भी बन चुकी है इस फिल्म के बाद सभी को उनके बारे में काफी कुछ पता चला फिल्म में उनका रोले फातिमा सना शेख ने निभाया था तो वही आमिर खान ने इनके पिता और प्रशिक्षक महावीर सिंह फोगाट का रोले निभाया था।