बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बीवी गौरी खान जो की एक बहुत ही मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं उन्होंने बॉलीवुड के कई स्टार्स के घर को रिनोवेट किया है हाल ही में गौरी खान ने फिल्ममेकर करन जौहर के घर को रिनोवेट किया है जिसका एक वीडियो खुद गौरी खान ने इंस्टग्राम पर शेयर किया है जिसको देख कर हर किसी को बहुत ही ज़्यदा हैरानी हो रही है क्यों की कारन का घर बहुत ही ज़्यदा खूबसूरत लग रहा है।
आपको बता दे की गौरी ने इस वीडियो में यह बताया है की ये उनके सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट में से एक है ये मेरे दिल के सबसे करीब इसलिए रहा, क्योंकि ये अपने साथ जो लेकर आया वो यकीनन, ग्लैमर की दुनिया में ओजी का प्रतिनिधित्व करता है, करण जौहर.
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद में कारन खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाते है करण जौहर ने कहा, ”मेरा घर अब आपका है. आपसे बेहतरीन इसके लिए कोई और पावर नहीं मांग सकता. आप बेहतरीन हो गौरी खान, ढेर सारा प्यार .”
गौरी खान ने करन जौहर के बच्चों का रूम डेकोरेट किया था, जिसकी फोटोज अभी भी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है करन जौहर ने अपने घर के पोर्च में पेड़-पौधे बी लगा रखे हैं।
बता दें कि करन बेहद क्रिएटिव है और वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ घर में अपनी क्रिएटिविटी दिखाते गौरी ने कऱण के घर को अलगअलग डिजाइन के पौधे और लैंप के साथ सजाया है.
जो घर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. बता दैं करण जौहर के जब बच्चे आए थे तब गौरी ने उनके लिए नर्सिंग भी तैयार की थी.।