पुलिस के छापे की पहले से खबर होगई थी विकास दुबे पुलिस पर हमला करने के लिए इखट्टा किये थे 50 बदमाश

उत्तरप्रदेश के कानपूर में हुई पुलिस और गैंगस्टर विकास दुबे के शूटआउट में पुलिस के 8 जवानो ने अपनी जान दी पुलिस छापे के लिए आई थे जिस की खबर विकास को मिल चुकी थी जिसके बाद उसने इन सभी को खत्म करने की प्लानिंग बनाई थी सूत्रों के अनुसार विकास दुबे ने 1 घंटे के अंदर 50 असलहाधारी बदमाशों को अपने घर बुलाया था।

ऐसा कहा जा रहा है की जिसने विकास को खबर की थी उसे फोन पर विकास ने कहा था आने दो सबको कफन में यहां से भिजवाऊंगा खबर के मिलने के बाद उसने प्लान बनाया जिसने जेसीबी से पुलिस के भागने का रास्ता रोका और अपने साथियो के साथ पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।

आपको बता दे की इस मामले में विनय तिवारी नाम के एक शख्स जो की खुद एक पुलिसकर्मी है को हिरासत में लिया गया है पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर, मोहित अग्रवाल का कहना है उन्हें शक है की विनय हो ही शख्स है जिसने विकास दुबे को पुलिस की छापेमारी की सूचना दे थी अगर ये इस मामले में संलिप्तता पाए जाते हैं ।

तो तत्काल ही बर्खास्तगी के साथ विनय को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा और जांच में ये पता चला है की विनय तिवारी की विकास से कई बार बात हुई है इसके साथ ही चौबेपुर थाने के सिपाही और एक होमगार्ड के भी विकास दुबे से बातचीत करने की जानकारी सामने आई है।

source