सूत्रों के अनुसार बहुत ही जल्द पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्त कर लेगी इसके साथ ही उनके खिलाफ कई हैरान देने वाले खुलासे हुए है उनके आतंक से तो उनके परिवार के लोग भी परेशान थे हाल ही में ने एमपी के शहडोल से उसके साले को गिरफ्तार किया है साले ज्ञानेंद्र ने बताया था की विकास की करतूत की वजह से उसे कानपुर छोड़ना पड़ा है।
इसके साथ ही साले ज्ञानेंद्र बताता है की “उसकी मेरी बहन से शादी नहीं हुई हैपर दोनों अलग-अलग जाति के हैं जिस वजह से उसने मेरी बहन को भगा कर उसे लव मैरिजकी थी कुछ दिनों तक उसके परिवार से मेरा संपर्क रहा पर बाद में वह खत्म हो गया”

ज्ञानेंद्र आगे कहता है की “शादी के बाद वो कानपुर वाले मेरे घर का गलत कामों के लिए इस्तेमाल शुरू कर दिया था। वहां से कई अनैतिक काम वह घर पर कब्जा कर करता था। किसी तरह से हम लोगों ने उसके चंगुल से अपने घर को छुड़वाया है। उसके चक्कर में मेरे ऊपर भी कई फर्जी मुकदमे में हो गए थे”
विकास की वजह से ज्ञानेंद्र की काफी बदनामी हो रही थी और केस से बरी होने के बाद उसने डर से कानपुर छोड़ दिया पर विकास के 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद ज्ञानेंद्र एक बार फिर से पुलिस की रडार पर आ चूका है आपको बता दे की यूपी एसटीएफ की टीम ने उसके शहडोल स्थित घर पर दबिश दी है।

यूपी पुलिस ने पूछताछ के लिए विकास के साले ज्ञानेंद्र और उसके बेटे को हिरासत में लिया है जिसके बाद ज्ञानेंद्र की उनके विकास के साथ अब किसी तरह का कोई संपर्क न होने की बात कही है इस समय पुलिस उसके कॉल डिटेल खंगाल रही है।
उदित कहते है “जिसने मेरे नाम की सुपारी भी दी, जो मेरे काम से इनसिक्योर थे। वह तो भला हो मुंबई क्राइम ब्रांच का जहां से मुझे लगातार सहयोग मिलता रहा। पहले 1998 में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर एम एन सिंह ने मुझे दो पुलिस अफसर दिए। बाद में जब राकेश मारिया आए तो उन्होंने भी मुझे सतर्क रहने को कहा। उन्होंने भी मुझे सुरक्षा मुहैया करवाई। यह सब बातें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं”