मशहूर फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर जो की आप सबने देखि ही होगी बहुत ही कम लोग ऐसा है जिन्होंने नहीं देखि थी इस फिल्म को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था और यह बहुत ही ज़्यदा हिट भी हुई थी
आज हम आपसे फिल्म के बारें में नहीं बालाँकि फिल्म के एक किरदार के बारें में बात करने जा रहे है इस फिल्म में मनोज वाजपेयी यानी सरदार खान की दूसरी पत्नी दुर्गा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रीमा सेन जिनका फिल्म में काफी छोटा किरदार होता है मगर उनके इस किरदार को भी बहुत पसंद किया गया था
मगर अब काफी वक़्त यह सवाल उठ रहे है की आखिर एक्ट्रेस रीमा कहा गई है काफी वक़्त से वो कही भी नजर नहीं आ रही है तो आपको बता दे की रीमा सेन ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की रिलीज से पहले ही बिजनेसमैन शिव करन सिंह से शादी कर ली थी. बीते 10 मार्च को उनकी शादी को 11 साल पूरे हुए हैं रीमा सेन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर इस वक़्त वायरल हो रही है जिसमे आप देख सकते है की वो पहले से ज़्यदा अब खूबसूरत हो गई है
आपको बता दे की रीमा सेन साल 2012 के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. इसी साल ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद उनकी तमिल फिल्म ‘सत्तम ओरु इरुत्तारइ’ आई. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करना छोड़ दिया रीमा सेन ने अपने से नौ साल बड़े एक बड़े बिजनेसमैन से शादी करके कुछ वक्त के लिए बॉलीवुड को बाय-बाय कर दिया था. रीमा सेन 2013 में एक बेटे की मां भी बनीं थी साल 2021 में उन्होंने रेस्तरां एंड बार को शुरू किया.
उनका ये बार रेस्तरां गोवा के असगाव में है.इस रेस्तरां का नाम ‘सुक्खः द इंडियन प्लेटर’ है. 2 साल पहले शुरू किए इस रेस्तरां से उनको अच्छी इनकम भी हो रही हैं. दस साल के बच्चे की मां होने के बावजूद रीमा सेन आज भी बहुत ही सुंदर दिखती है साथ ही वो अपनी फ़िटनेसा का भी बहुत ही ज़्यदा ध्यान रखती है रीमा सें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी शानदार तस्वीरें पोस्ट करती रहती है