‘युधिष्ठिर’ और ‘भीष्म पितामह’ के बीच बहस जारी, गजेंद्र बोले- महाभारत से पहले फ्लॉप एक्टर थे मुकेश खन्ना

क्कुह ही समय पहले एक्टर मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को लेकर कुछ ट्वीट कर अपना गुस्सा जताया था जिसके बाद से ही उनके और गजेंद्र चौहान के बीच बयानबाजी जारी हो गई थी एक इंटरव्यू के दौरान गजेंद्र ने मुकेश को लेकर कहा, “अगर आप उनका वीडियो देखेंगे तो वह खुद कह रहे हैं कि उन्हें बुलाया नहीं गया था और अगर उन्हें बुलाया जाएगा तो वह शो में नहीं जाएंगे। यह तो ऐसा है कि मान ना मान मैं तेरा मेहमान। अगर उन्हें बुलाया ही नहीं जाएगा तो वह जाएंगे कैसे?”

गजेंद्र आगे कहते है की “‘दूसरी बात, मुझे लगता है कि वह खुद को माहाभारत के अथॉरिटी समझने लगे हैं। वह सभी को ज्ञान देते रहते हैं। वह पॉप्युलर लोगों को लेकर कमेंट करते हैं ताकि वह लाइमलाइट में आ सकें। पहले उन्होंने एकता कपूर और उनके शो महाभारत को लेकर कमेंट किया और उसकी बुराई की। सभी को अपने तरीके से महाभारत बनाने का हक है”

इसके साथ ही उन्होंने उनके पुराने बयानों पर भी बात करते हुए कहा की पहले एकता उसके बाद सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कमेंट किया और अब कपिल शर्मा गजेंद्र जी का कहना है की वह यह सब करके लाइमलाइट में आना चाहते हैं इसके साथ ही वो आगे ये कहते है की “मुकेश खुद को महाभारत के अथॉरिटी समझने लगे हैं जैसे कि उन्होंने इस पर पीएचडी की हुई है। उन्होंने मेरी तरह शो में सिर्फ एक किरदार निभाया था। उन्हें कोई हक नहीं है मेरे किरदार और करियर के बारे में बोलने का”

वही मुकेश खन्ना पर और आरोप लगते हुए वो कहते है की “मैं यह कहना चाहूंगा कि फिल्में कभी वल्गर नहीं होती। फिल्में या तो अच्छी होती हैं या तो बुरी, हिट या फ्लॉप। मुकेश भी महाभारत करने से पहले फ्लॉप एक्टर थे।” गजेंदर जी ने ये भी कहा की उन की फिल्मे न चलने की वजह से वो फिल्मे छोड़ टीवी में आए थे

आखिर में उन्होंने कहा की”उन्होंने वीडियो में जो कहा मैं उसकी निंदा करता हूं। उन्हें पहले खुद को देखना चाहिए। जो लोग कांच के घर में रहते हैं उन्होंने दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। प्लीज अपना करियर और फिल्में देखें। महाभारत से पहले आप पर फ्लॉप एक्टर का टैग लगा दिया गया था। महाभारत ने आपका करियर बचाया है। मैं तो न्यूकमर था। शो से पहले मैंने सिर्फ 2 फिल्में की थी”