सिड-कियारा से लेकर विरुष्का तक, इन सेबेल्स ने शादी में पहनी एक जैसी ड्रेस; मजे ले बोले लोग- मनीष मल्होत्रा अल्टर कर किराए पर दे रहे!

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जो की अब शादी के बंधन में बंध गए है दोनों ने अपनी शादी बहुत ही धूम धाम से की थी मगर अब वो अपने कॉस्ट्यूम की वजह से ट्रोल हो रहे है जिस कलर की उन्होंने ड्रेस पहनी थी उनसे पहले वो रंग की ड्रेस कई मसजूर कपल पहन चुके है केएल राहुल-आथिया शेट्टी, वरुण धवन-नताशा दलाल और विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी इस ही रंग की ड्रेस पहनी थी अपनी शादी वाले दिन जिसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी ड्रेस के बारें में कई तरह की बातें कर रहे है।

टि्वटर पर एक यूजर ने ट्वीट एक तस्वीर को शेयर किया था जिसमे चारो मशहूर कपल की तस्वीर लगी हुई थी उसके बाद में लिखा क्या अब यह एक ट्रेंड है?आगे @Saini14Vanshika के नाम के यूजर ने पूछा कि सबने एक जैसे कपड़े क्यों पहने हैं? @Neerabha ने पोस्ट किया कि सिर्फ प्रियंका चोपड़ा (टैग करते हुए) के पास ही कुछ अलग करने के गट्स हैं। @bewealthwise_in ने लिखा- मेरे परिवार के वॉट्सऐप ग्रुप पर अविवाहित लोगों को टारगेट किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि स्टूडेंट ऑफ दि ईयर के सारे किरदारों की अब शादी हो चुकी है।

कियारा आडवाणी मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के एम्प्रेस रोज़ लहंगे में नजर आईं। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। वह अपने आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं, लहंगे में बारीक कढ़ाई की गई है। पूरे आउटफिट में स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे थे। जो उनके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रहे थे। लहंगे के साथ कियारा ने स्वीटहार्ट नेकलाइन का मैचिंग ब्लाउज पहना था और हैवी एम्बेलिश्ड दुपट्टा लिया था कियारा ने लहंगे के साथ डायमंड चोकर, स्टड इयरिंग्स, मांग टीका और बैंगल्स पहने थे। ये जूलरी हैंड-कट डायमंड से बनी है जिसमें रेयर जांबियन मोती लगे हुए थे। फोटोज़ में कियारा अपनी डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।