किस्मत मे कब क्या लिखा हो किसी को नहीं पता है सभी सोचते है की कब उनके किस्मत के बंद दरवाजे खुल जाए और वो मालामाल हो जाए वैसे ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका मे जहा पर कुछ दोस्तों जो की एक ही घर मे एक साथ रहते थे और उन्हें एक सोफे की जरूरत थी जिसके बाद उन्होंने एक जगह से सेकंड हैण्ड सोफा खरीद लिया और उसे इस्तेमाल करने लगे।
सोफे मे कोई गड़बड़ नहीं थी पर जब वो उस पर बैठा गया तो कुछ न कुछ चुभ रहा ऐसा महसूस हुआ पहले एक दोस्त को लगा फिर धीरे धीरे कर सभी को ये महसूस हुआ की जिसके बाद उन्हीने सोफ को खोलकर देखा तो उन्हें सोफे के अंदर से जो मिला उसे देख कर सभी के होश उड़ गए।
सोफे के अंदर उन्हें एक प्लास्टिक का बैग मिला जिसमे नोट भरे पड़े थे और वो कुछ नहीं ढेर सारे रुपए थे सोफे मे से उन्हें कुल 53,290 डॉलर यानी के 40 लाख रुपए मिले थे वैसे तो पहले सभी पैसो को लेकर मस्ती मज़ाक करने लगे उनके साथ कुछ फोटोज भी क्लिक करवाई पर बाद मे उन्होंने सोचा की इन पैसो को उसके असली मालिक के लौटना चाहिए जिसके बाद सभी ने पैसे के मालिक को ढूंढना शुरू कर दिया।
जांच पड़ताल के बाद उन्हें पता चला की ये पैसे एक बूढी महिला के है जिसका ये सोफा हुआ करते था यह पैसा उसके पति के रिटायरमेंट के थे और उसने उन पैसो को सोफे में छुपाया था और उनकी और उनकी मौत के बाद वो अपनी पत्नी को इस बारे में बता नही पाए, पैसे ना होने के चलने महिला सोफे को बेच दिया पर अब उसे अपने पैसे मिल चुके है जो की उनकी असली हक़दार थी साथ ही उन्हें इन पैसो की जरूरत भी सबसे ज्यादा थी वैसे अगर आपके साथ ऐसा हुआ होता तो आप क्या करते।