ऐसा माना जाता है की या तो कोई खूबसूरत हो सकता है या गायनी पर आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले है जो मिस इंडिया फाइनलिस्ट थी और अब एक IAS है जी हाँ हम बात कर रहे है ऐश्वर्या के बारे में जिन्होंने यूपीएससी के एग्जाम में पूरी 93वी रैंक हासिल की है।
वैसे आज से पांच साल पहले कोई ये सोच भी नाह सकता होगा एक मॉडल जो की अपने क्षेत्र में काफी पॉपुलर है और मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रही थी जब कोई लड़की को इतनी लोकप्रियता मिली हो तो या तो वो मॉडलिंग में अपना करियर बनती है या बॉलीवुड में करियर बना चाहती है।
ऐश्वर्या की अलग सोचा है और वो दूसरे से हटकर है उन्होंने तय किया कि अब वो ये एग्जाम देगी और तभी से पढ़ाई करने में और कोचिंग करने में लग गयी और इतने सालो बाद में जाकर के अब ऐश्वर्या जो कभी मॉडल थी अब वो एक आईएएस ऑफिसर बनने वाली है।
ऐश्वर्या का कहाँ है की उन्हें मॉडलिंग पसंद थी पर वो हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी इस वजह से अपने आपको पढ़ाई में एक तरह से झोंक दिया और भारत के सबसे टफ एग्जाम में 93वी रैंक हासिल की इसे पता चलता है की आपके पास सिर्फ चाहा होनी चाहिए रहा अपने आप बन जाती है।