राखी सावंत जो की इन दिनों अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है राखी सावंत के पति आदिल खान के बिच में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है हाल ही में राखी ने आदिल पर धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था जिसके बाद में पुलिस ने आदिल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में ले लिया था वही आदिल की मुश्किल खंत नहीं हो रही है आदिल के खिलाफ मैसूर में एक नई FIR दर्ज हुआ है जिसके बाद में अब उनकी मुश्किल और ज़्यदा बाड़ गई है।
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की ईरानियन महिला ने कथित तौर पर आदिल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है एक ईरानी युवती ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 417, 420, 504 और 506 एफआईआर दर्ज की है अपनी प्राथमिकी में युवती ने आदिल पर मैसूर में साथ रहने के दौरान शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि जब उसने पांच महीने पहले उससे शादी करने की मांग की, तो उसने मना कर दिया और कहा कि वह कई लड़कियों के साथ इसी तरह के रिश्ते में है।
महिला ने ये भी कहा कि आदिल खान उनकी इंटीमेट तस्वीरें भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे, ताकि वह पुलिस में जाकर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज न करवाएं। राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी।राखी सावंत ने आदिल के साथ पिछले साल निकाह कर लिया था, लेकिन दोनों ने अपनी शादी को छुपाकर रखा। बीते महीने ही राखी ने अपनी शादी का एलान किया था और साथ ही उन्होंने आदिल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात कही। इसके बाद राखी ने आदिल पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराई।