एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी को लेकर एक बहुत हु हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है बता दे की हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमे उनकी हालत बहुत ही खरब नजर आ रही है फ्लोरा ने अपने बॉयफ्रेंड के दुर्व्यवहार के बारे में बताया है। फ्लोरा को एक फिल्म प्रोड्यूसर से प्यार हुआ था फ्लोरा ने कहा कि कैसे वो उन्हें मार डालना चाहता था. उसने एक्ट्रेस को धमकी भी दी थी कि अगर फ्लोरा उसे छोड़ कर गईं तो उनके पेरेंट्स को मार देगा. फ्लोरा ने 2007 में उनके साथ हुई हिंसा और यौन उत्पीड़न को याद किया, जिसके बारे में उन्होंने पहली बार 2018 में मीटू आंदोलन के दौरान बात की थी आइए जानते एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
फ्लोरा ने कहा ‘एक फिल्म प्रोड्यूसर उनका बॉयफ्रेंड था। उसके साथ रहने के लिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था।’ दरअसल बॉयफ्रेंड ने फ्लोरा से कहा था कि वह साबित करें कि उससे कितना प्यार करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘शुरुआत में वह इतना स्वीट था कि पेरेंट्स भी उसकी रिएलिटी नहीं देख पाए, लेकिन साथ रहने के एक हफ्ते के अंदर ही उसका असली चेहरा सामने आ गया।’
View this post on Instagram
फ्लोरा ने यह भी बताया की उनके बॉयफ्रेंड ने मुझे बहुत ज्यादा पिटाई की। फ्लोरा को समझ नहीं आया कि आखिर उसने ऐसा किया क्यों था, जबकि वो एक अच्छा इंसान था। फ्लोरा के मुताबिक उस शख्स ने उनका फोन तक ले लिया था, ताकि वो किसी को बता ना पाए कि क्या हुआ है। बॉयफ्रेंड ने एक्ट्रेस को धमकी भी दी कि अगर उन्होने किसी को बताया और उसे छोड़कर जाने की कोशिश की तो वो फ्लोरा के माता-पिता की जान ले लेगा।
फ्लोरा ने आगे कहा एक रात उसने मुझे इतना पीटा कि मेरा जबड़ा टूट गया था। उसने अपने पिता की तस्वीर ली और मुझे चेतावनी दी कि मैं अपने पिता की कसम खाता हूं कि मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा। जब वह फोटो रखने के लिए पीछे मुड़ा। उसी पल मेरी मां की आवाज मेरे कानों में गूंज उठी कि ऐसे पल में तुम्हें भागना होगा , बस भाग, मत सोचो कि कपड़े पहनने है या नहीं, पैसे हैं या नहीं, बस भाग। और मैंने फैसला किया कि मैं कभी वापस नहीं जाऊंगी।