अग्निहोत्री ने दीपिका पादुकोण के ऑस्कर प्रेंजेट करने को बताया ‘अच्छे दिन’

आपको बता दे की निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के ऑस्कर पुरस्कार प्रेंजेट करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है दरसल उन्होंने यह बात ‘बेशर्म रंग’ की आलोचना करते हुआ कही है और साथ ही अग्निहोत्री ने इसे भारतीय सिनेमा के ‘अच्छे दिन’ कहा है इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने पादुकोण के जेएनयू कैंपस में जाने की भी आलोचना की थी।

दरअसल, अग्निहोत्री ने ट्विटर पर दीपिका के समारोह में प्रेजेंटर बनने के बारे में एक लेख साझा किया। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा भारत अब दुनिया का सबसे आकर्षक, सुरक्षित और बढ़ता हुआ बाजार है दीपिका इस सम्मान का हिस्सा बनने के लिए एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद, मेलिसा मैककार्थी जैसे कुछ अन्य लोगों के साथ शामिल हो गई हैं।

अग्निहोत्री ने ट्विटर पर दीपिका के समारोह में प्रेजेंटर बनने के बारे में एक लेख साझा किया.उन्होंने लिखा, ”हैसटैग द कश्मीर फाइल के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में यात्रा और अमेरिकियों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के दौरान, मैंने कहा था कि अब हर कोई भारत में अपना पदचिह्न् बढ़ाना चाहता है. भारत अब दुनिया का सबसे आकर्षक, सुरक्षित और बढ़ता हुआ बाजार है. यह वर्ष भारतीय सिनेमा के अच्छे दिन लाएगा ”