आपको बता दे की आप सुशांत के केस पर एक फिल्म भी बनने वाली है जी हाँ ऐसा माना जा रहा है की फिल्म में उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली श्रेया शुक्ला एक बहुत बड़ा रोले निभाने वाली है वो किसी और का नाम बल्कि रिया चक्रवर्ती का रोले निभाने वाली है इस फिल्म में सुशांत के सुसाइड केस के बारे में दिखने वाले है।
जैसा की आप जानते है की अभी तक सुशांत के केस एक बहुत ही बड़ा रहस्य बन चूका है जिसे वजह से केस को बड़ी एजेंसियां जैसे की सीबीआई और एनसीबी इस केस की जांच कर रही है वैसे केस क्लोज होने से पहले ही फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है ये फिल्म सरला सारागोई और राहुल शर्मा प्रोडूस कर रहे है फिल्म का नाम फिल्म न्याय द जस्टिस होने वाला है और इस में श्रेया शुक्ला रिया चक्रवर्ती रोले में नजर आने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्रेया मिस इंडिया रनर अप और मिस उत्तर प्रदेश का खिताब भी जीत चुकी हैं और कुछ ही समय पहले उन्हें भारत गौरव सम्मान से भी नवाजा गया था इसके साथ ही वो खाती बाबा निवासी रेलवे इंजीनियर नवीन शुक्ला की बेटी है उनको वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड, भारत गौरव अवार्ड, मैं हूं बेटी सम्मान, बुंदेलखंड गौरव सम्मान जैसे अवार्ड मिल चुके है।
फिल्म को डायरेक्ट दिलीप गुलाटी कर रहे है और इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत का रोले जुबैर खान में नजर आने वाले है वही दिशा सालियान के किरदार में एक्ट्रेस सोमी खान, शक्ति कपूर, अरुण बक्शी, अमन वर्मा, असरानी, सुधा चंद्रन इस फिल्म में नजर आने वाले है नवीन शुक्ला कहा है की फिल्म में झांसी की बेटी यानी के श्रेया का एक बड़ा रोले होने वाला है।