अभिनेता फरहान अख्तर जो की सिर्फ एक एक्टर ही नहीं है बालाँकि वो एक सिंगर भी है लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करते है और हाल ही में वो एक कॉन्सर्ट करने के लिए जा रहे थे सभी तरह की पूरी तैयारियां हो गई थी एक कॉलेज में ये इवेंट होना था। फरहान अख्तर इंदौर में कॉलेज फेस्ट में लाइव परफॉरमेंस के लिए तैयारी कर चुके थे मगर ऐसी आंधी आई जिसकी वजह से सब कुछ खरब हो गया और वो शो भी सांक्ले हो गया है।
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की इंदौर में तेज आंधी के कारण कॉन्सर्ट के लिए तैयार किया गया सेट पूरी तरह से तबाह हो गया जिसका एक वविदेओ भी सोशल मीडिया पर सामने आए है एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे हवा के एक झोंके ने पूरे स्टेज को गिरा दिया, ये एक प्रायवेट कॉलेज में बनाया गया था मगर इतना नुकसान होने के बाद में भी अच्छी बात सिर्फ यह है की किसी की भी जान का खतरा नहीं हुआ है सब ठीक है।
View this post on Instagram
अब इस वीडियो को देख कर लोग कई तरह की बातें भी कर रहे है एक यूजर ने कहा है- बच गए सभी लोग फरहान अख्तर से। एक ने कहा- ये इंदौर है भाइयों, यहां केवल कीर्तन अलाउड है। कुछ लोगों ने तो हैरानी जताते हुए सवाल किया है- इसका भी कॉन्सर्ट होता है? मतलब कौन लोग हैं जो इस फटे हुए बांस जैसी आवाज वाले कॉन्सर्ट में जाते हैं?कहा है- बच गए सभी लोग फरहान अख्तर से। एक ने कहा- ये इंदौर है भाइयों, यहां केवल कीर्तन अलाउड है। कुछ लोगों ने तो हैरानी जताते हुए सवाल किया है- इसका भी कॉन्सर्ट होता है? मतलब कौन लोग हैं जो इस फटे हुए बांस जैसी आवाज वाले कॉन्सर्ट में जाते हैं? इससे पहले फरहान अख्तर ने अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ NMACC लॉन्च में बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी।