मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान साल में सिर्फ एक ही फिल्म करते है पर वो सभी रिकार्ड्स तोड़ देती है एक एक्टर के साथ साथ आमिर एक अच्छे इंसान भी है आमिर समाजिक मुद्दों के लिए भी काफी कुछ करते रहते है साथ ही साथ उनकी फिल्मो में भी सोशल मैसेज देखने को मिलता है ये ही वजह है की लोग उन्हें काफी पसंद करते है।
हाल ही में उन्होंने असहिष्णुता के मामले में अपने बयानों से चर्चा में आ गए थें उन्होंने बताया की उनकी पत्नी को उनके परिवार की सुरक्षा की चिंता होने लगी है जिसके बाद बात काफी बढ़ गई थी वैसे विवादों से उनका नाता गहरा होता चला गया।
फिल्म दंगल के दौरान फराह खान ने आमिर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था फराह के अनुसार आमिर जब भी किसी हिरोइन से मिलते हैं तो उनके हाथ पर थूक देते हैं बता दे की आमिर की इस आदत का खुलासा उन्होंने 18वें मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान ग्रुप में हो रही एक चर्चा के दौरान किया, जिसमें पूजा बेदी भी शामिल थीं।
फराह के इस बयान पर जवाब देते हुए आमिर ने कहा था की “हां मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है वो नंबर वन बन गई। तभी वहां मौजूद आलिया की माँ पूजा ने कहा की तब तो मैं मेरी बेटी को भेजती हूँ तुम उस पर थुंक देना और उसे नंबर वन बना देना। हैरानी तो इस बात की है कैसी सोच है इस माँ की और ऐसी बेटियों की जो नंबर वन बनने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।”