अरुण गोविल को देखकर जमीन पर लेट जाते थे फैन, तस्वीर की होती थी पूजा

पॉपुलर शो ‘रामायण ’ जिसको 90 के दशक में बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था इस शो से जुड़े हर कास्ट को उस दौर में सच में भगवान का दर्जा दिया था शो के हर किरदार को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था बता दे की शो में ‘भगवान राम’ के किरदार को निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल का आज जन्मदिन है.चलिए जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें जानते हैं।

आपको बता दे की अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 में हुआ था उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मो से की थी फिल्में भी कीं मगर 1987-88 के दौर में भगवान राम के रूप में उनके किरदार ने बहुत नाम कमाया वर्ष 1977 में तारा बड़जात्या की फिल्म ‘पहेली’ में एक्टिंग करने का अरुण को ऑफर मिला और यह उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद अरुण ने ‘सावन को आने दो’, ‘सांच को आंच नहीं’, ‘इतनी सी बात’, ‘हिम्मतवाला’, ‘दिलवाला’, ‘हथकड़ी’, और ‘लव-कुश’ जैसी फिल्मों में काम किया. जब रामानंद ने उन्हें ‘रामायण’ में राम की भूमिका के लिए ऑफर दिया था जिसको उन्होंने बहुत ही अछि तरह से निभाया भी था।

जब रामायण शो आने वाला था जब मेकर्स ‘राम’ की भूमिका निभाने के लिए एक एक्टर की तलाश में थे मगर जब अरुण ने ऑडिशन दिया तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन कुछ वक़्त बाद उन्हें फिर से बुलाया गया और ‘राम’ के रोल के लिए फाइनल किया गया राम के रोल को एक जिम्मेदारी मानकर उन्होंने निर्वहन किया। अरुण गोविल ने बताया था, राम की भूमिका करके इतना फेमस हो गया था कि किसी ओर रोल के लिए मुझे निर्माता अप्रोच नहीं कर पाए. निर्माताओं को लगता था कि मुझे कमर्शियल फिल्म में देखना पब्लिक को अच्छा नहीं लगेगा। सिर्फ इतना ही नहीं राम के किरदार के कारण उनका खुलेआम घूमना भी मुश्किल हो गया था असल ज़िन्दगी में भी लोगों ने इन्हें भगवान समझ लिया था. अरुण गोविल के लिए दिवानगी केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी थी और जब वो हॉलीडे मनाने मॉरिशियस गए थे तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था कि उनके होश उड़ गए थे।

अरुण गोविल ने उस समय के एक किस्से को बताया कि जब वह शूटिंग कर रहे थे, उस समय वह सिगरेट बहुत पीते थे। उन्होंने बताया, मैं एक कोने में जाकर परदे के पीछे कुर्सी डाल चुपचाप सिगरेट पी रहा था कि तभी कुछ लोग आकर दक्षिण भारतीय भाषा में जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। फिर मैंने शूटिंग से जुड़े एक आदमी को बुलाया और कहा कि मुझे लग रहा है कि ये आदमी मुझे गाली दे रहे हैं, क्या आप बता सकते हैं कि ये लोग क्या कह रहे हैं। तभी वह कहता है कि आप सही कह रहे हैं कि ये लोग आपको गाली दे रहे हैं कि हम आपको भगवान समझते हैं और आप इस तरह के काम करते हैं’।