तुम्हारी फिल्म से ज्यादा चर्चे मेरे कैमियो के हैं. शाहरुख की ‘पठान’ में सलमान के कैमियो पर क्रेजी हुए दबंग के फैन

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ जो की इस वक़्त बॉक्सऑफिस पर खूब कमाई कर रही है हर कोई पठान फिल्म की खूब तारीफ कर रहे है और बहुत ही ज़्यदा पसंद भी की जा रही है बता दे की इस फिल्म में सलमान ने भी कैमियो रोल किया है सलमान खान के फैंस शाहरुख खान को देखकर काफी ज्यादा खुश हो रहे है फिल्म ने दूसरे दिन 68 करोड़ की कमाई की और एक दिन में इतनी कमाई करने वाली एकलौती हिंदी फिल्म बन गई है।

सोशल मीडिया पर थियेटर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे आप देख सकते है की सलमान की एंट्री पर फैंस सीटी और तालियों के साथ उनका स्वागत करते नजर आ रहे होते है शाहरुख खान और सलमान खान दोनों के एक साथ में सालो के बाद में देखा है जिसकी वजह से फंस बहुत ही ज़्यदा एक्ससिटेड हो जाते है सलमान के कई फैन का तो कहना है कि शाहरुख की फिल्म से ज्यादा सलमान के कैमियो की चर्चा है।

https://twitter.com/SalmanSajidBha7/status/1618328339151982592?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1618328339151982592%7Ctwgr%5E4dbeea81a89f370bd982dca10987db8ab2800744%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Fentertainment%2Fsalman-khan-cameo-in-shah-rukh-khan-movie-pathaan-dabang-khan-tiger-deepika-padukone%2F2629795%2F

 

 

 

बता दे की दबंग खान सलमान खान की एंट्री दिखाई गई है। इस छोटी सी क्लीप में सलमान खान एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद सभी बदमाशों के साथ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि जैसे ही सलमान खान एंट्री लेते हैं तभी पीछे से फैंस सीटियां बजाना शुरु कर देते हैं। साथ ही दबंग खान की एंट्री पर टाइगर फिल्म का म्यूजिक बजता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पठान में सलमान खान का 20 मिनट का कैमियो देखने को मिलेगा पठान के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ की दमदार ओपनिंग की दूसरे दिन फिल्म ने 68 करोड़ की कमाई की है।