बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जो की इन दिनों अपनी आने वाली पहली मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी के किरदार में नज़र आ रहे हैं जिसको देखने के बाद में अक्षय के इस लुक की तुलना एक्टर शरद केलकर से कर रहे है जिसकी वजह से अब अक्षय कुमार को ट्रोल भी किया जा रहा है सोशल मीडिया पर मीम्स भी बन रहे है।
View this post on Instagram
आपको बता दे की खुद अक्षय ने अपने इस लुक की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था और सबको यह बताया था की उनकी फिल्म की शूटिंग को शुरू कर दिया है जहा छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में अक्षय को देख कर लोगो ने उनकी तारीफ की है तो वही अब लोग उनको ट्रोल भी कर रहे है एक्टर का ये नया लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर एक्टर की तुलना एक्टर शरद केलकर से की है।
Yeh Electric Light Bulb kaha se aagaya? Tubelight, MCB & Tubeless Tire bhi lagaa dethe they Ceiling ya Dewaar par!
Matlab Kucch Bhi!https://t.co/IbpY3PvJpA— 𝕿𝖍𝖊 𝕽𝖊𝖘𝖚𝖗𝖗𝖊𝖈𝖙𝖊𝖉 𝕽𝖊𝖛𝖊𝖓𝖆𝖓𝖙🇮🇳 (@morpheusmaxx) December 6, 2022
अब अक्षय के इस वीडियो को देखने के बाद में सोशल मीडिया पर यूजर कई तरह के कमेंट कर रहे है लोगों ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘शरद केलकर छत्रपति शिवाजी की भूमिका में बेहतरीन दिख रहे हैं.’ एक दूसरे ट्वीट में लिखा गया, ‘डॉ अमोल कोल्हे के अलावा इस भूमिका के साथ न्याय करने वाले एकमात्र मॉडर्न एक्टर शरद केलकर हैं.’. कुछ यूज़र्स ने अक्षय कुमार को जल्दबाज़ी में ये फ़िल्म न करने की हिदायत दी.बता दे की फिल्म की शूटिंग अभी शुरू हुई है और फिल्म साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होने वाली है हालाँकि इस बात की पुष्टि अभी तक हुई नहीं है।