बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जो की अक्सर कुछ ना कुछ करते ही रहते है और उसकी वजह से सुर्खियों भी भी बने हुआ रहते है हाल ही में सलमान खान ने अपने एक फैन से मुलकात की है जो की जबलपुर है रहने वाला है और मुंबई में सिर्फ वो सलमान खान से मिलने के लिए आया था ख़ास बात तो यह है की वो सलमान के जन्मदिन पर उनसे मिलने के लिए समीर साइकिल से ही मुंबई आया था समीर ने साइकिल से 1100 किलोमीटर मुंबई तक का सफर तय किया था।
आपको बता दे की समीर सलमान खान का बचपन से ही बहुत बड़ा फैन है जिसने एक सपना देखा था की जीवन में एक बार उनको सलमान खान से मिलने और समीर का यह सपना सच भी हुआ उन्होंने जबलपुर से मुंबई तक का सफर साइकिल से लगभग सात दिनों में पूरा किया है। जबलपुर से सलमान से मिलने पहुंचे समीर दिसंबर को मुंबई पहुंचे और बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनका इंतजार किया जिसके बाद में सिक्योरिटी गार्डने इस बात को जानकरी सलमान खान को दी की उनसे मिलने के लिए समीर जबलपुर से आया था।
समीर पहली बार सलमान खान ज़े मिलने के लिए नहीं आया था बालाँकि वो हर साल सलमान खान से मिलने के लिए उनके जन्मदिन वाले दिन मुंबई आता है मगर कभी भी उसकी मुलकात सलमान खान से नहीं होती है मगर इस बार समीर की किस्मत अच्छी थी समीर ने सलमान खान से मुलकात भी की और सलमान खान ने उनको खाना भी खिलाया उसके बाद में समीर ने सलमान खान के साथ में तस्वीर क्लिक की और वपस अपने घर जबलपुर चला गया।