आज हम आपको टीवी के उन्हें स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने चिपके से बिना किसी को बाते शादी की और बाद में लोगो को चुका दिया तो ये है वो कपल्स जिन्होंने चोरी छुपी शादी की है।
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने हाल ही में 15 अप्रैल 2020 की अपनी शादी से डेढ़ महीने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी पर लॉक डाउन के चलते दोनों की रीति रिवाज वाली शादी नहीं हो पाई।
रजत टोकस और सृष्टि नय्यर

एक्टर रजत टोकस ने अपनी प्रिवेट लाइफ को अपने फैंस से दूर रखने की काफी कोशिश की है उन्होंने साल 2015 में अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि संग से शादी की थी वो भी उदयपुर में।उन्होंने अपनी शादी को काफी प्रिवेट रखा इस वजह से किसी को इसके बारे में पता तक नहीं चला।
गौरव चोपड़ा और हिशिता चेरंदा

टीवी शो में और बिग बॉस का हिस्सा रहा चुके एक्टर गौरव चोपड़ा का नमा कई एक्ट्रेस से जुड़ा है पर उन्होंने अचानक 2018 में हितिशा चेरंदा से शादी की थी और इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था जिसके बाद उनकी शादी की फोटो वायरल हुई थी।
जय भानुशाली और माही विज

काफी लम्बे समय से जय भानुशाली और माही विज अपने अपनी रिश्ते के बारे में किसी से भी बात नहीं की थी पर लोगो को पता चल गया पर जब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया तब इस बारे में दोनों ने किसी को कानों-कान खबर होने दी और इस बारे में पता तब चला जब माही अपनी एक दोस्त की शादी में मंगलसूत्र पहने नजर आई थीं।
सौम्या टंडन और सौरभ देवेंद्र सिंह

सौम्या टंडन जिन्हे आप शो भाबी जी घर पर है से जानते है और बहुत ही कम लोगो को पता है की वो शादीशुदा है सौम्या और उनके पति सौरभ 10 साल तक एक रिलेशन में थे जिसके बाद दोनों ने 2016 में सीक्रेट शादी की कई लोगो को को उनकी शादी के बारे में उनकी प्रेगनेंसी के बाद पता चला।
शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना

शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना के फैंस ने दोनों के रिश्ते में आई कई उतार चढ़ाव को देखा है कभी दोनों के ब्रेकअप की बाते सामने आई तो कभी शादी की इन दोनों की शादी के दौरान नोटबंदी हो गई थी इस वजह से दोनों ने के प्लेन को ड्राप कर दिया बाद में अप्रैल 2018 में दोनों की शादी बिना किसी शोर-शराबे से हुई।
वत्सल सेठ और इशिता दत्ता

वत्सल सेठ और इशिता दत्ता दोनों स्टार्स टीवी के साथ साथ फिल्मो में भी नजर आ चुके है और दोनों की जोड़ी को लोगो ने भी काफी पसंद किया था और रियल लाइफ में भी एक दूसरे को पसंद करने लगे थे दोनों की शादी अचानक हुई थी दोनों की शादी में अजय देवगन और काजोल जैसे कई और बड़े स्टार्स भी आए थे।
नारायणी शास्त्री और टोनी

नारायणी शास्त्री और टोनी जिन्होंने साल 2017 में शादी कर सभी को हैरान कर दिया था उनकी शादी इतनी प्रिवेट थी के उन्होंने अपने घर के सिर्फ 5-6 लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी।