कई बार ऐसा होता है की जिसे आप अपना जीवन सधी समझते है पर कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्ते सही रही रहते है जिसके चलते कपल्स ब्रेकअप करते है और शादीशुदा लोग डाइवोर्स लेकर अपनी नई ज़िन्दगी की शुरुआत करते है पर इसके बाद भी दोनों अच्छे दोस्त करते है तो आज हम आपको टीवी के कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में बताने वाले है जो ब्रेकअप और तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त है।
जूही परमार और सचिन श्रॉफ
जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया था बाद में दोनों ने शादी भी की दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम समायरा है पर शादी के नौ साल बाद इस कपल ने तलाक का फैसला ले लिया जूही के अनुसार शादी के कुछ सालो तक सब सही था पर बाद में दोनों की सोच, स्वभाव, बैंकग्राउंड और ज़िंदगी जीने का नज़रिया बिल्कुल अलग है इस वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया पर आज भी दोनों अपनी बेटी की वजह से जुड़े हुए है और काफी अच्छे दोस्त है दोनों सोशल मीडिया पर क-दूसरे की उन तस्वीरों पर कमेंट करते हैं।
सुगंधा और रघुराम
शो “रोडीज” से लोकप्रिय हुए रघुराम की एक्स वाइफ सुगंधा जो एक फेमस मॉडल और एक्ट्रेस है दोनों की शादी शला 2005 में हुई थी जिसके 10 साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया वैसे इन दोनों के रिश्ते की खासियत ये है कि ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती पहले की तरह बरकरार है।
रिद्धी डोगरा और राकेश बापट
रिद्धी डोगरा और राकेश बापट की जोड़ी टीवी की सबसे क्यूट जोड़ी मानी जाती है टीवी पर दोनों ने कई साल एक कपल के रूप में जिए थे और दोनों धीरे-धीरे कर एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और बाद में दोनों की शादी भी हो गई थी पर अचानक रिद्धी और राकेश ने मीडिया को बताया की उनका ब्रेकअप हो चूका है वैसे आज वो अच्छे दोस्त हैं और पार्टीज़ में एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं।
उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा
र्वशी और अनुज 5 तक रिलेशनशिप में रहे थे पर दुख की बात है की दोनों के लिए रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका और दोनों अलग हो गए वैसे दोनों के ब्रेकअप की वजह अनुज की माँ को समझ जाता है उनकी मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और इसलिए दोनों अलग हो गए दोनों एक साथ नहीं है पर आज भी उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा अच्छे दोस्त हैं दोनों की जोड़ी ‘नच बलिये 9’ में भी दिखी थी।