बॉलीवुड और टीवी के ऐसे कई जाने माने स्टार्स होते है जो अपने करियर की शुरुआत कुछ ऐसी फिल्मो से करते है जिनके बारे में आप जानते भी नहीं होंगे हम बात कर रहे है बी ग्रेड फिल्मो के बारे में तो आज हम आपको टीवी के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत इन फिल्मो से की थी और आज वो टीवी का एक जाना माना चेहरा बन चुके है जो फिल्म उन्होंने की थी वो ये स्टार्स शायद खुद भी याद का करना चाहते होंगे ।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस दया का रोले निभाने वाली दिशा वकानी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म “कमसिन” से की थी जो की एक बी ग्रैड फिल्म थी is फिल्म में वो कई इंटीमेट सीन्स दे चुकी हैं

अर्चना पूरन सिंह वैसे तो 90′ के दशक की कई फिल्मो में काम कर चुकी है पर वो भी एक बी ग्रेड फिल्म कर चुकी है जिसका नाम ” रात के गुनाह” है ।

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी बी ग्रैड फिल्मो में काम कर चुकी है।

एक्टर और एंकर समीर कोच्चर बी ग्रैड फिल्म ” एक से मेरा क्या होगा ” में नजर आ चुके है।

टीवी के साथ बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी एक्ट्रेस सना खान भी हाई सोसायटी औऱ पीक जैसी बी ग्रैड फिल्म में काम कर चुकी है।

टीवी शोज में वैम्प में रूप में नजर आने वाली और बिग बॉस सीजन 6 की विनर विनर उर्वशी ढोलकिया स्वपनम नाम की बी ग्रेड फिल्म में इंटीमेट सीन्स कर चुकी है।
